बिहार के सहरसा से एक ऐसा मामला सामने आया है जहाँ जिले के दसो प्रखण्ड में हर रोज कहीं न कहीं एक इंज जमीन को लेकर मार पीट गोली बन्दुक तक निकल जाती है वही महिषी प्रखण्ड के राजनपुर पैक्स अध्यक्ष निर्भय कुमार ने पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए जमीन दान देने की घोषणा की कर दी ।

इस घोषणा से ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि राजनपुर स्कूल की जमीन भी इन लोगों के ही पूर्वजों द्वारा दान दिया गया है। मुखिया ने बताया कि निर्भय कुमार सिंह द्वारा पंचायत सरकार भवन में जरूरत मुताबिक जमीन देने की घोषणा की गई है। जल्द ही सभी प्रकिया पूरी कर विभाग को भूमि हस्तगत कराया जाएगा।


दर असल राजनपुर पंचायत में जमीन के अभाव में पंचायत सरकार भवन निर्माण वर्षों से अवरूद्ध है ।विभाग द्वारा कई बार राजनपुर में पंचायत सरकार भवन निर्माण की योजना बनाई गई। लेकिन जमीन के कारण वर्षों से पंचायत सरकार भवन की योजना नहीं पूरी हो पा रही है।

पंचायत भवन नहीं रहने से पंचायत कार्य में पंचायत वासियों को जहां परेशानी हो रही है वहीं विभिन्न विभागों के कर्मियों को भी जहां तहां काम निपटाना पड़ता है। पंचायत सरकार भवन के जमीन के लिए राजनपुर विद्यालय परिसर में पंचायत के लोगों की बैठक हुई। मुखिया सौरभ कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई जगह पर जमीन का सुझाव ग्रामीणों द्वारा दिया गया।

लेकिन नदी के अंदर काफी दूर स्थित जमीन पर पंचायत सरकार भवन निर्माण की सहमति नहीं बनी। काफी देर तक ग्रामीणों की राय मशविरा के बाद भी जमीन नहीं मिलने पर राजनपुर पैक्स अध्यक्ष निर्भय कुमार सिंह ने पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए जमीन दान देने की घोषणा की। उनके इस घोषणा के बाद लोगों ने खुशी जताते बधाई दी।

By Indradev Kumar

Patrakar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *