बच्चे सहित एक करोड़ गर्भवती और कुपोषित बच्चों को पोषाहार उपलब्ध कराई जाती है। वर्तमान में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका को इस तरह की सहायता योजना गुजरात में लागू है।
वहां सेवानिवृत्त होने के बाद आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के खाते में राशि उपलब्ध करा दी जाती है। आंगनबाड़ी सेविका की जिम्मेदारी है कि 3 से 6 आयुवर्ग के बच्चों को केंद्र पर स्कूल पूर्व शिक्षा देना। बच्चों के टीकाकरण में सहयोग करना। आंगनबाड़ी पोषक क्षेत्र के गर्भवती व कुपोषित के लिए निर्धारित पोषाहार का वितरण करना है।