भागलपुर सुलतानगंज के मुरारका महाविद्यालय मे 68 वें.स्थापना दिवस समारोह के दुसरे दिन कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि बांका सासंद गिरधारी यादव,कॉलेज के प्रार्चाय अमरकांत सिंह,थानाध्यक्ष लाल बहादुर,प्रकाश मुरारका,शरद ससरापुरीया,एनडीए के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किए।कार्यक्रम कि शुरुआत कॉलेज के संस्थापक स्व.रंगलाल मुरारका के तेल चित्र पर माल्यार्पण किए गए।कार्यक्रम के दौरान संम्बोधित करते हुए प्रार्चाय अमरकांत सिंह ने बांका से मांग किए कि कॉलेज कि मुलभुत समस्या चार दिवारी एंव नाला का निर्माण हो ताकि कॉलेज के छात्र छात्राओं को परेशानी न करना पडे ।इसके लिए बांका सासंद गिरधारी यादव को एक ज्ञापन देकर मांग किए। छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम एंव सास्कृतिक कार्यक्रम मे प्रथम स्थान आनेवाले छात्रा छात्राओं को मुख्य अतिथि बांका सासंद, प्रार्चाय अमरकांत सिंह,प्रकाश मुरारका, भागलपुर सुलतानगंज के मुरारका महाविद्यालय मे 68 वें.स्थापना दिवस समारोह के दुसरे दिन कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि बांका सासंद गिरधारी यादव,कॉलेज के प्रार्चाय अमरकांत सिंह,थानाध्यक्ष लाल बहादुर,प्रकाश मुरारका,शरद ससरापुरीया,एनडीए के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किए।कार्यक्रम कि शुरुआत कॉलेज के संस्थापक स्व.रंगलाल मुरारका के तेल चित्र पर माल्यार्पण किए गए।कार्यक्रम के दौरान संम्बोधित करते हुए प्रार्चाय अमरकांत सिंह ने बांका से मांग किए कि कॉलेज कि मुलभुत समस्या चार दिवारी एंव नाला का निर्माण हो ताकि कॉलेज के छात्र छात्राओं को परेशानी न करना पडे ।इसके लिए बांका सासंद गिरधारी यादव को एक ज्ञापन देकर मांग किए। वहीं बांका सासंद गिरधारी यादव ने संम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र मे बिहार अभी पिछड़ा हुआ हैं।बिहार के लोग 180 दिन पढाई करते हैं।बाहर के लोग 280 दिन पढते हैं।इस लिए बिहार के लोग पिछड़ा हुआ हैं।इसके लिए बिहार के कॉलेज एंव अभीवाक को एक माहौल बनाने की जरूरत हैं।जिससे बिहार के लोग 280 दिन पढ सके।जिससे बिहार हर क्षेत्रों मे आगे बढ सके।छात्र के द्वारा नाटक के माध्य से सभी समाज को एकजुटता का परिचय दिए यह सराहनीय कार्य किए। सभी छात्रों को ऐसे कार्य के लिए धन्यवाद दिए ।साथ ही कॉलेज के चार दिवारी निर्माण कि घोषणा किए।और कहा कि दिसंबर 2022 तक चार दिवारी निर्माण कार्य कि शुरुआत हो जाएगी।और जहां तक होगा वहां तक कॉलेज कि प्रगति के लिए कार्य करता रहुगा।कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम एंव सास्कृतिक कार्यक्रम कि प्रस्तुति करने पर उन छात्रा छात्राओं को मुख्य अतिथि के द्वारापुरस्कार देकर पुरस्कृत किए गए। साथ ही कॉलेज शिक्षकों को जो बेहतर कार्य करने पर मुख्य अतिथि के द्वारा पुरस्कार देकर पुरस्कृत किए गए।इस दौरान भाजपा जिला प्रवक्ता कुमार श्रवण ,विकास कुमार कर्ण,विजय सिंह,चंदन कुमार,संजय चौधरी, मनोज सिघानियां,जदयु नेता एस.के प्रोग्रामर,प्रो. संजय कुमार मंडल,राज कुमार झा,मो.नाहेद,प्रेम प्रभा सिन्हा, रुबी देवी,जन संसद के संगरक्षक अजीत कुमार ,कमरगंज मुखिया भरत यादव सहित कॉलेज के शिक्षक शिक्षिका, छात्र छात्राएं मौजुद थे।
