मध्य प्रदेश की एक महिला के साथ नकली आईबी ऑफिसर बनकर धोखाधड़ी करने वाले दो युवकों को छिंदवाड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वाले युवकों में एक युवक जबलपुर और दूसरा युवक भोपाल का निवासी बताया जा रहा है. ब्लैकमेल करके दोनों ने 1 करोड़ 80 लाख रुपये वसूल किए. 

पुलिस की मानें तो पूरा मामला ब्लैकमेलिंग से जुड़ा हुआ है. महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसे ब्लैकमेल करके उक्त युवकों ने 1 करोड़ 80 लाख रुपये वसूल लिए. 

महिला ने पुलिस को अपनी आपबीती में बताया कि उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके आपत्तिजनक फोटो/वीडियो बनाए गए और उसके बाद से लगातार उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था.

महिला ने बताया कि उसने अपनी पूरी संपत्ति, ज्वेलरी बेचकर ब्लैकमेलरों को पैसे दिये मगर अब उसके पास कुछ नहीं बचा. इस वजह से आखिर में उसे पुलिस की शरण में आना पड़ा. 

इस पूरे मामले में छिंदवाड़ा पुलिस का कहना है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है. न्यायालय ने पुलिस को आरोपियों की 3 दिनों की पुलिस रिमांड दी है. 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *