जीवन जागृति सोसायटी की पहल, एक साल तक हर माह जांच की जाएगी


4 सितंबर को होने वाले चाइल्ड ओबेसिटी कंट्रोल कैम्प यानि बच्चो में मोटापे को लेकर जीवन जागृति सोसायटी एक कैम्प दल्लू बाबु धर्मशाला लहेरी टोला में करने जा रही है उसके मद्देनजर पटल बाबु रोड स्थित स्थानीय दल्लू बाबु धर्मशाला में प्रेस कांफ्रेंस किया गया


सभी जानते है कि मोटापा किसी के लिय भी घातक है लेकिन बच्चों के लिए मोटापा एक अभिशाप है।
भारत बच्चों के मोटापे में विश्व में चीन के बाद दूसरा बाद सबसे ज्यादा संख्यां है। भारत में 15मिलियन बच्चे मोटापे के शिकार है।

शहरों में 15प्रतिशत तक है। जबकि खेलते कूदते बच्चे प्रायः दुबले पतले ही अच्छे लगते हैं लेकिन अभी से मोटापा हो जाए तो भविष्य में
डायबिटीज, हाईब्लड प्रेसर हड्डी का रोग हाई कोलेस्ट्रॉल ह्रदय की बीमारियां , महिलाओ में प्रजनन एवम मासिक धर्म की समस्या, फैटी लीवर, सिरोसिस के साथ साथ बच्चो में डिप्रेशन यानि अवसाद एवम मानसिक विकृति घर कर लेती है


मै आज प्रेस के माध्यम से तमाम वैसे अभिभावकों से अनुरोध करना चाहता हूं कि यदि किसी को आभास हो रहा हो कि हमारे बच्चे का वजन कुछ ज्यादा हो रहा है तो कृपया जीवन जागृति सोसायटी के इस अनूठे कैम्प जो निःशुल्क है में जरुर आ कर विशेषज्ञों से दिखाएं और अपने बच्चे का भविष्य अंधकारमय होने से पहले उसे सही रास्ते पर ला दें


इसमें शिशुरोग विशेषज्ञ, डायटिशियन फिजियोथेरपीस्ट एवम फिजिकल एक्टिविटी के एक्सपर्ट, मानसिक रोग विशेषज्ञ, न्यूरोलोजिस्ट साइकोलॉजिस्ट रहेंगे। पटना से भी मोबाइल के आदतों से निजाद के लिए विशेषज्ञ आ रहे हैं। खास बात यह है कि हम लोग एक साल तक यह सेवा देंगे और प्रत्येक माह बुलाएंगे ताकि इस वजन घटाने के कठिन कार्य को आप पूरा कर सकें। आगे के कैंप में एंडोक्रिनोंलॉजीस्ट भी आयेंगे
इसमें जरूरी रक्त जांच आधे कीमत में होगा

आने का समय अपराह्न 12.30से 1बजे के बीच है
आप 9931838706,95340111111पर संपर्क कर अपना सुनिश्चित कर लें
आज के प्रेस कांफ्रेंस में अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष हड्डी रोग विषेशज्ञ डॉ अमर कुमार, डायटिशियन पूनम शर्मा, फिजियोथैरेपिस्ट राजीव कुमार , महिला प्रकोष्ठ के सचिव विनीता साह, कार्यक्रम संयोजक राज सिंह एवम सह संयोजक दीपक कुमार मृत्युंजय इत्यादि उपस्थित थे
: डॉ अजय कुमार सिंह अध्यक्ष जीवन जागृति सोसायटी भागलपुर

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *