सोमवार को डेंगू के 28 नए मरीज एलिजा जांच में पाए गये। अब जिले में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 850 के पार चला गया।

सीएस डॉ. अंजना कुमारी ने बताया कि सोमवार को मायागंज अस्पताल में एलिजा जांच में डेंगू के 28 नए मामले पाए गये।

अब जिले में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 865 पर पहुंच गई है। इनमें से अब तक चार डेंगू मरीजों की मौत हो चुकी है।

वहीं मायागंज अस्पताल के हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि सोमवार को मायागंज अस्पताल के विभिन्न डेंगू वार्ड में डेंगू के 29 नए मरीज भर्ती हुए तो वहीं 28 डेंगू के मरीज स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिए गये। कुल 137 डेंगू मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है।

इनमें से 106 मरीजों का फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल, 16 मरीजों का मेडिसिन विभाग के 16 बेड वाले एचडीयू में और 15 मरीजों का एमसीएच बिल्डिंग में बने डेंगू वार्ड में इलाज चल रहा है।

बारिश से एंटी लार्वा और फॉगिंग का काम प्रभावित

लगातार हो रही बारिश के कारण पिछले तीन दिनों से फॉगिंग का काम बाधित हो रहा है। दरअसल फॉगिंग का रोस्टर शाम के लिए ही बनाया गया है।

लेकिन शाम में सोमवार को भी बारिश हो गई जिसके कारण फॉगिंग करने वाली टीम को वापस लौटना पड़ा।

हालांकि एंटी लार्वा का छिड़काव सुबह में करा दिया गया था। संबंधित कर्मचारियों ने बताया कि रोस्टर के अनुसार सभी वार्डों में फॉगिंग के लिए कर्मचारी चले गए थे लेकिन कुछ जगहों से आधे में ही काम छोड़कर लौटना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *