बिहार आज 110 साल का हो गया. 22 मार्च 2022 को बिहार दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. इसी दिन बिहार की स्थापना हुई है. पटना के गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार ने बिहार दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
बोले-बिहार के बच्चे पढ़ रहे हैं, बच्चियां आगे बढ़ रही हैं
ये भी पढ़े – चाची अपने भतीजे को दिल दे बैठी , पति को छोड़कर भतीजे के साथ फरार हो गई , जाने क्या है पूरा मामला ..
इस मौके पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे. इस मौके पर सीएम ने बैलून उड़ाकर कार्यक्रम की शुरूआत की. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने इंटर टॉपरों को भी सम्मानित किया. सायंस, आर्ट्स और कॉर्मस के टॉपरों को सम्मानित किया गया।
बिहार दिवस पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि शुरु से बिहार हर एक धर्मों की हृदयस्थली रही है.
सीएम नीतीश कुमार ने इंटर टॉपरों अंकित गुप्ता, विनीत सिन्हा, पीयूष और मुस्कान सिंह, अंजली कुमारी, सौरव कुमार, राज रंजन, सृजल कुमारी इन सभी टॉपरों को राशि और लैपटॉप देकर किया सम्मानित किया. बिहार दिवस पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि शुरु से बिहार हर एक धर्मों की हृदयस्थली रही है. गौतम बुद्ध, गुरुनानक, सूफी और संतों का बिहार रहा है. उन्होंने कहा कि शक्तिशाली राजाओं ने बिहार से शासन किया है. बिहार चाणक्य और आर्यभट्ट की धरती रही है।
2005 से हमलोग लगातार काम करते आ रहे हैं. हर तबके के विकास के लिए काम किया जा रहा है.
नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार ज्ञान की धरती है, नालंद यूनिवर्सिटी और विक्रमशिला यूनिवर्सिटी धरोहर हैं. सीएम ने कहा कि 2005 से हमलोग लगातार काम करते आ रहे हैं. हर तबके के विकास के लिए काम किया जा रहा है. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के बच्चे पढ़ रहे हैं, बच्चियां आगे बढ़ रही हैं. हमेशा प्रेम और भाईचारे का माहौल कायम रखना है.
बिहार दिवस जल जीवन हरियाली के थीम पर मनाया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार हुआ जिससे बिहार का माहौल बदला है. बिहार दिवस जल जीवन हरियाली के थीम पर मनाया जा रहा है. सीएम ने कहा कि जीवन के लिए जल और हरियाली बहुत जरुरी है।
लड़कियों के शिक्षित होने से प्रजनन दर घटा है.
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि लड़कियों के लिए कई योजनाओं की शुरुकत की. उन्होंने कहा कि लड़कियों के शिक्षित होने से प्रजनन दर घटा है. सीएम ने कहा कि नई पीढ़ी को गौरवशाली इतिहास की जानकारी होनी चाहिए. विकास कार्यों का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि हर घर तक बिजली पहुंचाई गई, सड़कें और पुल-पुलिया का निर्माण किया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि सबसे जरुरी चीज लोगों को जागरूक करना है।
ये भी पढ़े – सोनम कपूर की बेबी बंप तस्वीरों को देख खुद को रोक नहीं पाई ये एक्ट्रेस ..
दुल्हन की तरह गांधी मैदान को सजाया गया
बता दें कि बिहार दिवस के मौके पर दुल्हन की तरह गांधी मैदान को सजाया गया है. अगले तीन दिनों तक संगीत की महफ़िल सजेगी. दरअसल अगले तीन दिनों तक बिहार अपनी मिट्टी का जन्मोत्सव मना रहा है. बिहार दिवस के मौके पर राजधानी पटना के गांधी मैदान में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.
बिहार दिवस पर 22-24 मार्च तक कई कार्यक्रम का आयोजन
24 मार्च को समापन समारोह में राज्यपाल फागू चौहान शामिल होंगे. बिहार के बाहर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. बिहार दिवस पर 22-24 मार्च तक कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. मशहूर सिंगर कैलाश खेर, रेखा भारद्वाज और सुखविंदर सिंह अपने गायन से समां बांधेंगे जबकि एसकेएम में मेहमूद फारुखी कर्ण कथा सुनाएंगे जबकि अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन को गजल गाते सकेंगे, वहीं ठुमरी गाने सुरेन्द्र शर्मा आएंगे. 22 मार्च को कैलाश खेर , 23 मार्च को रेखा भारद्वाज और 24 मार्च को सुखविंदर सिंह का कार्यक्रम होगा।