सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. इन दोनों का ये पहला बेबी है. अपने मां बनने की जानकारी सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर जैसे ही दी तो बधाइयों का सैलाब ही आ गया. वहीं अब सोनम कपूर की बेबी बंप की तस्वीरों को देखने के बाद बॉलीवुड की एक्ट्रेस ने ऐसा कमेंट कर दिया कि वो वायरल हो रहा है.

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की कजिन सिस्टर हैं. जाह्नवी ने अपनी बहन की बेबी बंप की तस्वीरों का स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम की आधिकारिक इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. एक्ट्रेस ने इस स्क्रीनशॉट के साथ कमेंट में लिखा- ‘मेरा दिल भर गया.’ 

ये भी पढ़े – भागलपुर के मुद्दे में सबसे खास मुद्दा भोलानाथ पुल का है, आवाज पहुंची सदन तक

सोनम कपूर और आनंद आहूजा के इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है. हर कोई इन दोनों को नए सफर की शुरुआत के लिए विश कर रहा है. 

अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने सोनम और आनंद आहूजा की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘अब मैं सबसे एक्साइटिंग किरदार को निभाने की तैयारियां कर रहा हूं- ग्रैंडफादर!! अब कभी हमारी लाइफ पहले जैसी नहीं होगी और मैं इससे ज्यादा खुशकिस्मत नहीं हो सकता! सोनम कपूर और आनंद आहूजा तुमने इस खबर से हमें अनंत खुशियां दीं हैं!’

ये भी पढ़े – विवेक अग्निहोत्री की फिल्म  पर आमिर खान ने दिल खोलकर रखा अपना पक्ष , बोलें ” हमारा दिल दुखा है…’

सोनम कपूर शादी के चार साल बाद पहले बच्चे के साथ प्रेग्नेंट हैं. गौरतलब है कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी 8 मई, साल 2018 में हुई थी. शादी से पहले कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया था. साल 2014 में सोनम कपूर और आनंद आहूजा की दोस्ती हुई थी और इसके बाद दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे. 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *