राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र से खालिस्तानी आतंकी कश्मीर सिंह ग्लावड्डी उर्फ बलबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। यह आतंकी खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट, बब्बर खालसा इंटरनेशनल और सिख यूथ फेडरेशन जैसे संगठनों के साथ मिलकर देश विरोधी साजिशें रच रहा था। एनआईए ने उस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि एनआईए ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। फिलहाल आतंकी से एक सुरक्षित स्थान पर पूछताछ की जा रही है। शुरुआती पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं, जिनके आधार पर एजेंसी आगे की कार्रवाई में जुट गई है। सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आतंकी के पास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, फर्जी पहचान पत्र और अन्य कागजात बरामद किए गए हैं, जो उसकी साजिशों को उजागर करते हैं।
जानकारी के अनुसार, कश्मीर सिंह काफी समय से नेपाल में छिपकर रह रहा था और भारत में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की मंशा से मोतिहारी पहुंचा था। लेकिन, सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता के चलते वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सका और गिरफ्तार कर लिया गया।
गौरतलब है कि एनआईए ने 20 अगस्त 2022 को नई दिल्ली में इस आतंकी के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था। कश्मीर सिंह पंजाब के लुधियाना जिले के सदर खन्ना थाना क्षेत्र के ग्लावड्डी गांव का निवासी है। एजेंसी के मुताबिक, वह लंबे समय से देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहा है और विदेशों में बैठे खालिस्तानी समर्थकों के साथ मिलकर भारत में अशांति फैलाने की साजिशें कर रहा था।
एनआईए की इस कार्रवाई को देश की सुरक्षा के लिहाज से एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। एजेंसी अब यह पता लगाने में जुटी है कि आतंकी के संपर्क में और कौन-कौन लोग थे और वह किन योजनाओं को अंजाम देने वाला था। पूछताछ के बाद आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां संभव हैं।
यह गिरफ्तारी न सिर्फ आतंकी नेटवर्क के खिलाफ एक करारा प्रहार है, बल्कि यह भी दिखाता है कि भारत की सुरक्षा एजेंसियां हर खतरे के प्रति सतर्क हैं और किसी भी प्रकार की राष्ट्रविरोधी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।