शाहकुंड (भागलपुर)। प्रखंड क्षेत्र में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य में शिथिलता बरतने वाले 11 बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) राजीव रंजन ने इन बीएलओ से कारण पृच्छा करते हुए स्पष्ट किया है कि समय रहते संतोषजनक उत्तर नहीं देने पर आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
बीडीओ ने बताया कि जिन 11 बीएलओ से जवाब मांगा गया है, उनके द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य में महज 50 प्रतिशत से भी कम काम किया गया है, जबकि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समयसीमा में शत-प्रतिशत कार्य पूरा करने का निर्देश पहले ही जारी किया गया था। इसके बावजूद संबंधित बीएलओ ने अपने दायित्व का निर्वहन सही ढंग से नहीं किया, जिससे मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया प्रभावित हुई है।
जिन बीएलओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है, वे क्रमशः बूथ संख्या 218, 220, 222, 226, 243, 244, 253, 279, 281, 289 और 315 से संबंधित हैं। इनके जिम्मे वार्ड एवं गांवों में नए मतदाताओं का नाम जोड़ने, मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं का नाम हटाने, नाम, पता एवं अन्य विवरण में सुधार आदि कार्य की जिम्मेदारी थी। बीडीओ ने कहा कि जिन बीएलओ द्वारा लापरवाही बरती गई है, उनसे तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।
बीडीओ राजीव रंजन ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण लोकतांत्रिक व्यवस्था की मूल प्रक्रिया है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिन क्षेत्रों में इन बीएलओ ने कार्य में लापरवाही की है, वहां पुनरीक्षण कार्य अधूरा रहने से नए मतदाताओं का नामांकन प्रभावित हो सकता है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के तहत प्रत्येक बीएलओ को प्रतिदिन घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन कर निर्धारित प्रपत्रों पर जानकारी संकलित कर अपलोड करना है। साथ ही, जिन मतदाताओं के नाम सूची में नहीं हैं, उनका नाम जोड़ना, मृत मतदाताओं का नाम हटाना और नाम एवं विवरण में सुधार कराना भी उनकी जिम्मेदारी है।
बीडीओ ने बताया कि जिन बीएलओ ने संतोषजनक उत्तर प्रस्तुत नहीं किया, उनके विरुद्ध निलंबन की संस्तुति की जाएगी और उनसे पुनरीक्षण में हुई देरी की भरपाई कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर पूर्व में भी कार्रवाई की गई है और सभी बीएलओ को अपने दायित्व का ईमानदारी से पालन करने की हिदायत दी गई है। वहीं, प्रखंड स्तर पर अन्य बीएलओ की प्रगति रिपोर्ट भी मांगी गई है ताकि पुनरीक्षण कार्य को समय पर पूरा किया जा सके।
ग्रामीणों ने भी मांग की है कि जिन बीएलओ द्वारा लापरवाही की गई है, उनके क्षेत्र में पुनः विशेष शिविर लगाकर नाम जोड़ने और सूची में सुधार की सुविधा दी जाए ताकि किसी भी योग्य मतदाता का नाम सूची से वंचित न रहे। इस संबंध में बीडीओ ने कहा कि अगले सप्ताह विशेष अभियान चलाकर पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की जाएगी और सभी बीएलओ को इसमें पूरी पारदर्शिता और तत्परता से काम करना होगा ताकि विधानसभा और आगामी चुनावों में कोई कठिनाई न आए।
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260