नीरज का शव पकरतल्ला में गंगा किनारे से बरामद किया गया पड़ोस की ही
घोघा के शाहपुर से लापता हुए युवक नीरज का शव गुरुवार को पकरतल्ला स्थित नदी किनारे से बरामद किया गया है। वह पिछले एक सप्ताह से लापता था। पुलिस की जांच में प्रेम प्रसंग में उसकी हत्या होने की बात सामने आई है। नीरज का प्रेम संबंध पड़ोस की ही एक महिला से था। वह महिला रक्षाबंधन के मौके पर अपने मायके शाहपुर गई थी। वहां महिला के पति ने उसके मायके वालों से पत्नी के प्रेम संबंध पर आपत्ति जताई। उसके बाद महिला के पति सहित मायके वालों ने नीरज की हत्या की योजना बनाई और उसे बुलाकर मार डाला। पुलिस ने इस मामले में तीन नामजद अभियुक्तों अशोक मंडल, सुनिल मंडल और तारा देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी बाबू राम ने बताया कि अन्य अभियुक्तों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। नीरज के शव का पोस्टमार्टम करा उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। उस रात नीरज के साथ गए उसके चचेरे भाई गोविंद का अभी तक पता नहीं चल सका है। उसकी भी हत्या किए जाने की बात अभियुक्तों ने स्वीकार कर ली है।
नीरज को रात 12 बजे कॉल कर बुलाया, पहले से हत्या करने की पूरी तैयारी थी
पुलिस की जांच में पता चला है कि नीरज की प्रेमिका महिला रक्षाबंधन के अवसर अपने मायके शाहपुर गई थी। महिला की दूसरी बहन भी जिसकी परबत्ता में शादी हुई है, वह भी अपने पति सुनील मण्डल के साथ रक्षाबंधन के लिए मायके शाहपुर आई हुई थी। उक्त महिला के पिता महेंद्र मण्डल तथा उनके तीनों बेटे बासुकी मण्डल, भोला मण्डल तथा टुनटुन मण्डल, दोनों दामाद सुनील मण्डल और किशोर मण्डल, बासुकी के दोस्त अशोक मण्डल, बासुकी का साला विकास मण्डल और बासुकी का चाचा गंगाराम मण्डल सभी लोगों ने मिलकर नीरज मण्डल को बुलाकर उसे सबक सिखाने की योजना बनाई थी। महेंद्र मण्डल के फोन से उनकी बेटी, नीरज की प्रेमिका और किशोर मण्डल की पत्नी ने नीरज मण्डल को कॉल कर रात लगभग 12 बजे अपने घर पर बुलाया। वहां पर उपरोक्त सभी अभियुक्त पहले से तैयार थे।
नीरज और गोविंद को घर में बंद कर गला दबा मार डाला
प्रेमिका का कॉल आने के बाद नीरज अपने चचेरे भाई गोविंद को भी साथ ले गया। शाहपुर में इन दोनों को उपरोक्त अभियुक्तों ने घर में बन्द कर पहले गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद बासुकी मण्डल की नाव पर लादकर दोनों को गंगा की धारा में ठिकाने लगा दिया। अगले ही दिन सभी लोग अपने अपने मोबाइल बन्द करके पूरे परिवार के साथ गायब हो गए। नामजद अभियुक्तों अशोक मण्डल, सुनील मण्डल, और तारा देवी ने गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार करते हुए पूरी बात विस्तार से बता दी। एसएसपी बाबू राम ने बताया कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अलग अलग टीमें छापेमारी कर रही है।