नवगछिया। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष जांच अभियान के दौरान नवगछिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक तस्कर को नौ किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परवत्ता निवासी इंद्रदेव मंडल के रूप में की गई है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि चुनाव के मद्देनज़र क्षेत्र में मादक पदार्थों और अवैध हथियारों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में जीरोमाइल चौक पर वाहनों की सघन जांच की जा रही थी। जांच के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा, जिसे रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में उसके पास मौजूद ट्रॉली बैग से 10 पैकेट में पैक नौ किलो गांजा, 2240 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।
डीएसपी ओम प्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार इंद्रदेव मंडल से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। आरोपी ने पुलिस को बताया कि यह गांजा उसके सहयोगी घनश्याम उर्फ घंटा मंडल ने दिया था। उसे यह मादक पदार्थ लेकर हनुमानगढ़ (राजस्थान) पहुंचना था, जहां इसे ऊंचे दामों पर बेचा जाना था। पुलिस ने आरोपी के पास से फर्स्ट क्लास एसी ट्रेन का टिकट भी बरामद किया है, जिससे साफ होता है कि वह गांजा लेकर ट्रेन से राजस्थान जाने की योजना बना चुका था।
नवगछिया थाना अध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। साथ ही, पुलिस अब आरोपी के सहयोगी घनश्याम मंडल की तलाश में जुट गई है, जो फरार बताया जा रहा है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस गांजा तस्करी गिरोह का नेटवर्क किन-किन राज्यों तक फैला है।
डीएसपी ने कहा कि चुनावी माहौल में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या मादक पदार्थों की तस्करी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस की टीमें चौक-चौराहों पर लगातार गश्त और वाहनों की जांच कर रही हैं। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि संदिग्ध लोगों या गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि चुनावी माहौल शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बना रहे।
इस कार्रवाई से नवगछिया पुलिस की सतर्कता और तत्परता एक बार फिर साबित हो गई है, जिसने न सिर्फ नौ किलो गांजा जब्त किया बल्कि एक बड़े तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश करने की दिशा में अहम कदम उठाया है।
