भागलपुर जिले के नवगछिया थाना पुलिस ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी सफलता हासिल करते हुए करीब एक करोड़ रुपये मूल्य के 723.67 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला और एक युवक शामिल हैं।
नवगछिया एसडीपीओ ओम प्रकाश ने थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सात सितंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध महिला मकनपुर चौक के पास बस से उतरकर नवगछिया बाजार क्षेत्र में ब्राउन शुगर की बड़ी खेप पहुंचाने वाली है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने इंटर उच्च विद्यालय नवगछिया के पास वाहन जांच अभियान चलाया।
इसी क्रम में लाल बिहारी मोड़ के पास पुलिस को देख एक युवक और युवती भागने का प्रयास करने लगे। संदेह होने पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान महिला के थैले से कैडबरी सेलिब्रेशन के डिब्बे में छुपाकर रखे गए सात पैकेट ब्राउन शुगर बरामद हुए। कुल बरामद मात्रा 723.67 ग्राम पाई गई, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई है। साथ ही तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।
गिरफ्तार महिला की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा जिला, मोथाबाड़ी थाना क्षेत्र बाबला निवासी जूली उर्फ माही के रूप में हुई। जबकि उसके साथ मौजूद युवक की पहचान रंगरा थाना क्षेत्र के साहू टोला भवानीपुर निवासी गुंजन कुमार के रूप में की गई। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह मालदा के तस्कर राजा कुमार के कहने पर ब्राउन शुगर लेकर नवगछिया पहुंची थी। यहां गुंजन कुमार खेप रिसीव करने आया था। महिला ने यह भी स्वीकार किया कि पिछले दो महीने में वह तीन बार नवगछिया में स्मैक की खेप पहुंचा चुकी है और इसके एवज में उसे मोटी रकम मिलती रही है।
पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कुल पांच नामजद तस्करों समेत अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया है। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम लगातार छापेमारी कर रही है।
इस कार्रवाई में नवगछिया थाना की पुअनि शशिकला कुमारी और पुअनि अजित कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से तस्करों के नेटवर्क पर करारा प्रहार माना जा रहा है और क्षेत्र में नशे के कारोबार पर रोकथाम की उम्मीद बढ़ी है।
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
सहरसा के गढ़िया रसलपुर में बाबा बकतौर की अद्भुत गाथा
रक्षाबंधन पर वीरता की मिसाल: कुलगाम ऑपरेशन में 2 जवानों ने दी जान, 10 घायल
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260