मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) एचआर श्रीनिवास ने बीएलओ को कहा कि सभी बूथों से मृत और अन्यत्र शिफ्ट कर चुके मतदाताओं का नाम हर हाल में मतदाता सूची से काट दिया जाए।
इस संबंध में सभी बीएलओ सर्टिफिकेट भी देंगे कि उनके क्षेत्र के बूथों पर ऐसे मतदाता नहीं हैं।
सीईओ ने लिंगानुपात भी बढ़ाने पर कहा है। इसके तहत 18-19 आयु वर्ग की लड़कियां व महिलाओं के नाम वोट लिस्ट में जोड़े जाएं।
साथ ही वैसी महिलाएं, जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, उनका नाम भी जोड़ा जाए।
उन्होंने युवा मतदाताओं को अधिक से अधिक जोड़ने पर जोर दिया।
शनिवार शाम सीईओ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारियों से मतदाता सूची की तैयारी को लेकर बैठक की।