भागलपुर में बिहार सरकार की तर्ज पर अब अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू हो गया है। शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के उद्देश्य से नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम मंगलवार को सड़क पर उतर आई। अभियान की शुरुआत लोहिया पुल के नीचे से की गई, जो खलीफा बाग चौक होते हुए वैरायटी चौक तक जारी रहा।

 

टीम ने सड़क पर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले और अपने सामान को फुटपाथ तक फैलाने वाले दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि अब फुटपाथ और सड़क पर किसी भी प्रकार का कब्जा कर दुकानदारी नहीं करने दी जाएगी। अभियान के दौरान कई दुकानदारों को मौके पर ही अपना सामान समेटना पड़ा, जबकि कुछ पर जुर्माना भी लगाया गया।

 

यातायात डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की यह कार्यवाही अब नियमित रूप से चलेगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई दुकानदार कल से सड़क पर सामान फैलाते पाया गया, तो सिविल ड्रेस में मौजूद पुलिस कर्मी उनकी फोटो खींचेंगे। इसके बाद नगर निगम उसी तस्वीर के आधार पर दुकानदार के नाम से चालान जारी करेगा, जिसे उन्हें अनिवार्य रूप से निगम कार्यालय में जमा करना होगा। इससे भविष्य में अतिक्रमण की घटनाओं पर बेहतर निगरानी रखी जा सकेगी।

 

डीएसपी ने यह भी कहा कि शहर की मुख्य सड़कों पर बढ़ते जाम और अव्यवस्थित यातायात का सबसे बड़ा कारण फुटपाथों पर कब्जा है। दुकानदार सामान बाहर रखकर न सिर्फ सड़क पर भीड़ बढ़ाते हैं, बल्कि वाहनों की आवाजाही में बाधा भी उत्पन्न करते हैं। ऐसे में सख्ती आवश्यक हो गई है।

 

अभियान के दौरान नगर निगम के अधिकारियों ने कई दुकानों के बाहर अवैध रूप से रखी गई टेबल, बेंच, बोर्ड और अन्य सामान हटवाए। कई मामलों में निगम कर्मियों ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए सामान जब्त भी किया। अधिकारियों के अनुसार, यह अभियान एक दिन का नहीं बल्कि लगातार चलने वाला मिशन है।

 

नगर निगम ने आम लोगों से भी सहयोग की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि यदि नागरिक सड़क और फुटपाथ पर अनावश्यक अतिक्रमण नहीं करेंगे, तो शहर की सुंदरता और यातायात दोनों में सुधार होगा।

 

भागलपुर में शुरू हुए इस बड़े अभियान से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन का दावा है कि यदि सभी नियमों का पालन किया गया तो जल्द ही शहर पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त दिखाई देगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *