बिहार में नीतीश कुमार शराबबंदी को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन, ड्रोन और हेलिकॉप्टर को तो लगाये ही हैं। साथ ही अपने समाज सुधार अभियान के तहत आम जनता से भी अपील करते रहे हैं कि कहीं भी शराब का गलत काम करते देखें तो पुलिस को इसकी सूचना दें। लेकिन मुंगेर में एक मां बेटे को शराब कारोबारियों का विरोध करना महंगा पड़ गया।

दरअसल, मुंगेर में मुफस्सिल थाना अंतर्गत नौवागढ़ी महादेवपुर में मंगलवार की देर शाम शराब कारोबारी पड़ोसी ने पड़ोस में रहने वाले मां-बेटे को मारपीट कर जख्मी कर दिया। दोनो मां-बेटे को इलाज केलिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों के सर काफी चोटें आई है। अभी भी दोनों का इलाज चल रहा है।

सदर अस्पताल में इलाजरत हेमलता देवी और बेटा मनीष कुमार ने बताया कि पड़ोसी के द्वारा अवैध शराब का कारोबार किया जाता है। जिस कारण वहां अक्सर लोगों की भीड़ जमा रहती है। मंगलवार को रास्ते में एक ई-रिक्शा लगा हुआ था। जब मनीष ने विरोध किया, तो शराब कारोबारी ने उन दोनों के साथ जमकर मारपीट किया। हालांकि मनीष ने मारपीट करने वाले पड़ोसी की शिकायत थाना में नही की है। न ही शराब कारोबारी का नाम बताया

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *