बिहार राज्य जैव विविधता समिति का गठन, पंचायत विकास याेजना से संबंधित प्रशिक्षण व जिला परिषद में संचालित षष्ठम राज्य वित्त आयाेग याेजना के क्रियान्वयन के लिए जिला परिषद सभागार में बैठक हुई। इसमें सदस्याें की सहमति से जैव विविधता समिति गठित की गई। पंचायत में संचालित याेजनाओं के बारे में जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने विस्तार से जानकारी दी। जिला परिषद में संचालित याेजनाओं के क्रियान्वयन पर भी चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह ने की। बैठक में सांसद अजय मंडल भी शामिल हुए।
उन्हाेंने सभी सदस्य काे अपनी निधि से क्षेत्र में विकास के काम के लिए 10-10 लाख रुपए देने की घाेषणा की। जैव विविधता समिति की अध्यक्ष साेनी कुमारी काे बनाया गया। बैठक में आमंत्रित सदस्य के रूप में याेगीवीर पहाड़ी के महंत माया महाराज भी शामिल हुए। इस दाैरान जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने याेगीवीर पहाड़ के विकास के लिए अपनी निधि से साढ़े सात लाख रुपए देने की अनुशंसा की।
इस माैके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष, अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी के अलावा जिला परिषद सदस्य गाैरव राय, रेणु चाैधरी, नंदनी सरकार, माेईन राईन, ऊषा मिश्रा, शबाना आजमी, विपिन मंडल, कुमारी गुड़िया, जयप्रकाश मंडल समेत कई लाेग माैजूद रहे।