नवगछिया के इस्माईलपुर बिंदटोली बाँध किनारे हुए कटाव कार्यों का साथ ही विस्थापितों की स्थिति का कोंग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजित शर्मा ने जायजा लिया साथ ही विस्थापितो का दर्द जाना।
विस्थापितों की मानें तो इनके घर कट चुके हैं उसके बाद ये सभी बाँध के ऊपर बसे हैं लेकिन वहाँ से भी हटाया जाता है। अजित शर्मा ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वो डीएम से लेकर मुख्यमंत्री तक को आवेदन देकर उनसे बात करेंगे कि विस्थापित लोगों को जमीन देकर बसाया जाए।