जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भारत सरकार पर पर्यटन उद्योग को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भारत में 50 फीसदी विदेशी पर्यटक मुगल वास्तुकला और 50 फीसदी पर्यटक कश्मीर देखने आते हैं। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बीजेपी सरकार दोनों को बर्बाद कर रही है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि  भारत सरकार को कश्मीर के प्रति अपना दृष्टिकोण बदलना होगा। महबूबा मुफ्ती ने कहा, सरकार ने कश्मीरियों पर दबाव डाला है और उन्हें हिंदू बनाम मुस्लिम बनाकर अन्य मुद्दों से ध्यान भटका रही है।

महबूबा मुफ्ती का ये बयान हाल में ही मारे गए कश्मीरी पंडित राहुल भट के संदर्भ में आया है जिसे 14 मई को चदूरा के तहसीलदार कार्यालय में आतंकवादियों ने गोली मार दी थी। इस घटना के अगले ही दिन गुडुरा में कांस्टेबल रियाज अहमद ठोकर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही दिल्ली के कुतुब मिनार के बाहर कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था। उनका दावा था कि ये कुतुब मीनार नहीं बल्कि विष्णु स्तंभ है। उनकी मांग थी की कुतुब मीनार की भी जांच की जाए।  इससे पहले दिल्ली बीजेपी ने मांग की थी कि राष्ट्रीय राजधानी में अकबर रोड, हुमायूं रोड, औरंगजेब लेन और तुगलक लेन जैसे अन्य स्थलों के नाम बदले जाएं क्योंकि उनका नाम मुगल शासकों के नाम पर रखा गया है।
 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *