तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) बेहद चर्चित टीवी शो है। यह सीरियल 2008 में शुरू हुआ था और अब तक लोगों के दिलों में जगह बनाकर रखी है। इस लंबे वक्त में कई लोग ये शो छोड़कर जा चुके हैं। दिशा वकानी, नेहा मेहता, गुरुचरण सिंह जैसे नाम शामिल हैं। अब चर्चे हैं कि जेठालाल यानी दिलीप जोशी (Dilip Joshi) के दोस्त शैलेश लोढ़ा (shailesh lodha) यानी खुद तारक मेहता ही शो छोड़कर जा रहे हैं। शो से जुड़े सोर्स ने इन कयासों की वजह भी बताई है।

टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पॉप्युलैरिटी बच्चों से लेकर बड़ों के बीच तक है। इसके किरदारों से लोगों को बेहद लगाव है। जब भी किसी ऐक्टर के शो छोड़ने की खबर आती है तो लोगों के बीच मायूसी फैल जाती है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, शैलेश लोढ़ा यानी तारक शो छोड़ने का मन बना चुके हैं। ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शो से जुड़े एक सोर्स ने बताया कि एक महीने से शैलेश लोढ़ा इस शो की शूटिंग नहीं कर रहे हैं। उनका शो पर वापसी का भी कोई प्लान नहीं है। 

बताया जा रहा है कि शैलेश कॉन्ट्रैक्ट से खुश नहीं हैं। उन्हें लगता है कि उनकी डेट्स का ठीक से इस्तेमाल की जा रही हैं। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि शो की वजह से वह कुछ और भी ट्राई नहीं कर पा रहे। उनको कई ऑफर्स मिले, जिन्हें ठुकराना पड़ा। शैलेश लोढ़ा कवि, ऐक्टर, कॉमेडियन और राइटर हैं। वह बीते दिनों कपिल शर्मा के शो में भी दिखाई दे चुके है। बीते दिन शैलेश रामायण की सीता दीपिका चिखलिया के साथ भी दिखाई दिए थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *