भागलपुर जिले के सबौर प्रखंड मे IMI-05 द्वितीय चरण को सफल बनाने हेतु प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सबौर के वैश्म में बैठक का आयोजन
किया गया है।
जिसमें 1. प्रखंड विकास पदाधिकारी
2. प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सबौर
3. बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सबौर ।
4. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी
5. नोडल चिकित्सा पदाधिकारी (RI) सबौर
6. थाना प्रभारी सबौर
7. प्रखंड प्रबंधक जीविका
8. प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सबौर ।
9. प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक
10. डब्लु एच० ओ० मोनिटर
सबौर नें भाग लिया वहीं मीटिंग मे बताया की सबौर मैं हेल्थ सेक्टर मैं बहुत काम है, सारा काम अब ऑनलाइन होगा जिसका काम चल रहा है, सबौर ब्लॉक अभी सभी ब्लॉक से पीछे चल रहा है,
micro सिस्टम से सभी को निर्देश दिया जायेगा अस्पताल मे दवाई के वितरण मैं सुधार के लिए, IMI5 का पहला चरण सितंबर से चालू हुआ है, दूसरा चरण अक्टूबर से चालू होगा, बुधवार और शनिवार को वितरन का काम ज्यादा होगा।