तीन माह से जिले के टीबी विभाग में एमडीआर टीबी की दवा नहीं है। हर रोज एमडीआर टीबी के मरीज बिन दवा वापस लौटने को मजबूर हो रहे हैं।
लेकिन अब तक इन मरीजों के लिए दवा की उपलब्धता स्थानीय स्तर पर नहीं की जा सकी है।
जिला टीबी पदाधिकारी डॉ. दीनानाथ ने बताया कि सामान्य टीबी की दवा तो केंद्र पर उपलब्ध है, लेकिन एमडीआर टीबी की दवा नहीं है।
ऐसे में अब स्थानीय स्तर पर इस दवा की खरीदारी करने की तैयारी की जा रही है। इस तरह के मरीज अगर घर से निकले तो ट्रिपल लेयर का मास्क लगाकर निकलें।