अपने डेढ़ साल के बच्चे को गोद में लिए एक महिला गुरुवार को भागलपुर एसएसपी कार्यालय पहुंची, जहां महिला ने अपने पति समेत ससुराल वालों द्वारा उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी बाबू राम को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।
दरअसल भागलपुर के पीरपैंती मिर्जाचौकी सलेमपुर निवासी नीतू देवी ने अपने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना और मारपीट का आरोप लगाया है, जबकि पीड़िता की गुहार सुनने के बाद एसएसपी ने उसे नजदीकी थाना में अविलम्ब केस दर्ज कराने की बात कही है।
वहीं मिर्जाचौकी सलेमपुर निवासी पीड़िता नीतू देवी का कहना है कि उसकी शादी गांव के ही जयकांत मिश्रा के पुत्र नितीश कुमार मिश्रा से 11 दिसंबर 2019 को हुई थी, और उसे डेढ़ साल का पुत्र भी है। नीतू देवी ने बताया कि उसके ससुर जयकांत मिश्रा पेशे से वकील हैं, जो साहिबगंज कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं, और उसकी शादी के समय एक सोने की अंगूठी देकर शादी तो हो गई, लेकिन डेढ़ साल बाद उससे दहेज़ के रूप में डेढ़ लाख रुपए की मांग उसके ससुराल वालों ने करनी शुरू कर दी, जिसे देने में वह और उसके मायके वाले असमर्थ है।
पीड़िता ने कहा कि पैसे नहीं देने के कारण ससुराल वाले उसे हर समय भद्दी भद्दी गालियां देते हुए उसके साथ मारपीट करते हैं। साथ ही अपने ससुर जयकांत मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाते हुए पीड़िता ने कहा कि जब उसके पति घर में नहीं रहते हैं, तो ससुर उसे गलत नजरों से देखते हैं, जिसका उसने कई बार विरोध भी किया, और लोक लाज के कारन वह कई बार घर से बाहर निकल जाया करती थी।