सहरसा पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक सहरसा के निर्देश पर जिले में प्रिवेंटिव पुलिसिंग और विशेष छापेमारी अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई से जिले में सक्रिय आपराधिक गिरोहों को बड़ा झटका लगा है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शशिभूषण कुमार उर्फ यश कुमार, पिता महेश साह, निवासी सपराहा, थाना बैजनाथपुर, जिला सहरसा के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना मिली थी कि एक वांछित अपराधी हथियार के साथ सदर थाना क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर थाना क्षेत्र के संत नगर वार्ड संख्या-04 स्थित एक पेट्रोल पंप के पास छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से शशिभूषण कुमार उर्फ यश कुमार को धर दबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया और हथियारों को जब्त कर लिया गया।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास बेहद गंभीर और लंबा रहा है। उसके खिलाफ सहरसा जिले के विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, लूट समेत अन्य संगीन धाराओं में नौ से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। लंबे समय से वह पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था, जिस कारण उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
इस संबंध में सदर थाना में कांड संख्या 65/2026 के तहत आर्म्स एक्ट एवं अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभियुक्त से पूछताछ के दौरान अन्य आपराधिक मामलों से जुड़ी जानकारियां भी जुटाई जा रही हैं।
सहरसा पुलिस ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। आम लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसे कुख्यात अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। आने वाले दिनों में भी अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस का अभियान और तेज किया जाएगा।
