भागलपर के सूजापुर और महाशय ड्योढ़ी दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा का हुआ आगमन, परंपरा अनुसार बोधन घट स्थापना के साथ पूजा-अर्चना शुरू

 

भागलपुर के नाथनगर स्थित सूजापुर और महाशय ड्योढ़ी दुर्गा मंदिर में आज से मां दुर्गा का आगमन हो गया। शारदीय नवरात्र की शुरुआत के साथ ही मंदिर परिसर में परंपरागत उल्लास और भक्ति का अनोखा संगम दिखाई दिया।

 

परंपरा के अनुसार मंदिर से ढोल, ढाक, शंख और गाजे-बाजे के साथ बोधन घट निकाला गया। यह घट विभिन्न गंगा घाटों पर स्नान कराया गया और फिर पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पात्र में जल भरकर मां दुर्गा के जयकारों के साथ मंदिर में लाया गया। जैसे ही घट मंदिर परिसर में पहुंचा, भक्तों ने जोरदार नारों के साथ मां दुर्गा का स्वागत किया।

 

मां के आगमन के अवसर पर मंदिर परिसर में कौड़ियां लुटाने की परंपरा निभाई गई। कौड़ी लूटने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में जुटे और कौड़ियों को लूटने की होड़ मच गई। भक्त इन कौड़ियों को मां का प्रसाद मानकर अपने घर ले गए। वहीं, घर की महिलाओं ने परंपरा अनुसार लूटी गई कौड़ियों को सिंदूर के डिब्बे में रखकर श्रद्धा और आस्था के साथ पूजा-अर्चना की।

 

इसी के साथ बंगला परंपरा के अनुसार बोधन घट स्थापित कर मां दुर्गा की विधिवत पूजा-अर्चना शुरू कर दी गई। इस अवसर पर मंदिरों में विशेष सजावट की गई थी। चारों ओर देवी गीत, शंखध्वनि और ढाक की गूंज ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

 

स्थानीय श्रद्धालुओं का मानना है कि मां दुर्गा के आगमन के साथ ही नवरात्र का शुभारंभ होता है और पूरे नौ दिनों तक मंदिरों में पूजा-पाठ और अनुष्ठानों का क्रम चलता है। इस दौरान व्रत-उपवास और भक्ति भाव से मां की आराधना की जाती है। मंदिरों में सुबह-शाम आरती के समय श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है।

 

सूजापुर और महाशय ड्योढ़ी दुर्गा मंदिर में मां दुर्गा का आगमन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह सामाजिक एकजुटता और सांस्कृतिक परंपरा का भी जीवंत उदाहरण है। मंदिर प्रबंधन समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।

 

कुल मिलाकर, भागलपुर के इन मंदिरों में मां दुर्गा के आगमन के साथ नवरात्र की गूंज पूरे क्षेत्र में सुनाई देने लगी है। भक्तों में उत्साह का माहौल है और हर कोई मां की कृपा पाने के लिए श्रद्धा और आस्था से ओत-प्रोत दिखाई दे रहा है।

 

 

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *