एसडीपीओ ने बताया कि आम की पेटियों में शराब की बोतल छुपाकर रखी गई थी. मौके से 2 धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है.
वैशाली: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद शराब की तस्करी पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रही है. तस्कर शराब तस्करी की नई-नई तरकीब खोजते रहते हैं. हालांकि कई बार चालाकी पकड़ी भी जाती है. इस कड़ी में वैशाली में शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. ये लोग आप की पेटियों में छिपाकर 50 लाख की शराब की तस्करी कर रहे थे. मामला गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के सहदुल्लपुर गांव का है.
आम की पेटियों में शराब की बोतल: सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि यूपी नंबर के एक ट्रक से शराब लाए जाने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके आधार पर एंटी लिकर टास्क फोर्स के साथ एक टीम बनाकर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. जिसके तहत ट्रक को सहदुल्लापुर के पास से पकड़ लिया गया. ट्रक पर आम लदा था और आम के बीच में 500 कार्टन से अधिक विदेशी शराब छुपाकर रखी गई थी. एसडीपीओ ने बताया कि बरामद शराब की कीमत 50 लाख रुपये से भी अधिक है.