शराबबंदी को सफल बनाने के लिए एक ओर से बिहार पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है तो दूसरी ओर तस्कर नित नए तरीकों से तस्करी को अंजाम दे रहे हैं. भागलपुर जिले में ऐसा ही एक शराब तस्करी का मामला सामने आया. जिले के शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली. पुलिस की गश्ती गाडी दल को वाहन चेकिंग के दौरान शराब की बड़ी खेप बरामद हुई और तस्करों को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने एक स्कॉर्पियो जिसका नंबर बीआर 01 पीबी गाड़ी संख्या 9375 है की जब जांच की तो उसमें शराब का बड़ा खेप मिला. 750ml की 106 बोतल रॉयल ग्रीन व्हिस्की एवं 375ml देशी शराब की कुल 178 बोतल तथा 204 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. कुल लगभग 500 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई. बोतलों पर सेल 4 अरुणाचल प्रदेश लिखा हुआ है.
गिरफ्तार हुआ गाड़ी चालक कन्हैया कुमार करीब 31 वर्ष का है. वह ग्राम जैतीपुर के स्वर्गीय गंगा हरिजन का बेटा है. पुलिस पूछताछ कर रही है और गिरोह के सरगना तक पहुंचने के लिए जांच पड़ताल की जा रही है.