आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को किडनी और हार्ट समेत कई दिक्कतें हैं। लंबे समय तक उनका दिल्ली स्थित एम्स में इलाज चला। वहां के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें सिंगापुर जाने की सलाह दी।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव फिर से इलाज के लिए सिंगापुर जाने वाले हैं। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि अगले महीने यानी नवंबर में लालू का किडनी ट्रांसप्लांट होना है, वे दोबारा सिंगापुर जाएंगे। इसलिए लालू यादव मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में रैली करने बिहार नहीं आ रहे हैं। बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो हाल ही में सिंगापुर से लौटे हैं और दिल्ली में बेटी मीसा भारती के घर पर आराम कर रहे हैं।
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को गोपालगंज में आरजेडी प्रत्याशी मोहन प्रसाद गुप्ता के समर्थन में रैली की। इस दौरान मंच से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लालू यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट होना है। इसकी सारी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इस कारण वे उपचुनाव में प्रचार नहीं करेंगे।
इससे पहले राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने कहा था कि सिंगापुर के डॉक्टरों ने कुछ मेडिकल टेस्ट लिखे हैं। दिल्ली में रहकर ही जांचें कराई जा रही हैं। उनकी रिपोर्ट सिंगापुर में डॉक्टरों को भेजी जाएंगी। इसके बाद उनकी परामर्श के आधार पर आगे का फैसला लिया जाएगा। जरूरत पड़ी तो लालू को फिर सिंगापुर ले जाया जाएगा। उनका निकट भविष्य में पटना आने का कोई प्लान नहीं है।
बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को किडनी और हार्ट समेत कई दिक्कतें हैं। लंबे समय तक उनका दिल्ली स्थित एम्स में इलाज चला। वहां के डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें सिंगापुर जाने की सलाह दी। इसी महीने लालू यादव अपनी बेटी मीसा भारती के साथ सिंगापुर गए और कुछ दिन रहकर वहां इलाज कराया।