पटना। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की पुत्री का राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने नामकरण किया। दादा लालू प्रसाद ने नवरात्र के षष्ठी (27 मार्च) को जन्म लेने वाली पोती का नाम देवी दुर्गा के नाम पर ‘कात्यायनी’ रखा। इसकी जानकारी खुद तेजस्वी ने गुरुवार को ट्वीट कर दी।
उन्होंने कहा कि ‘प्यारी सी सुपुत्री के जन्म पर आप सभी ने अपना प्रेम, आशीर्वाद और शुभकामनाएं देकर हमारी खुशियों को कई गुना बढ़ाया, इसके लिए दिल की गहराइयों से आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूं।
बच्ची के दादा लालू प्रसाद जी ने बेटी का नाम ‘कात्यायनी’ रखा है।’ तेजस्वी ने ही सबसे पहले अपनी पुत्री के जन्म की सूचना भी ट्वीट कर दी थी। इसके पूर्व तेजस्वी की पत्नी का नाम भी शादी के बाद लालू प्रसाद ने ही रेचल की जगह राजश्री रखा था।
अस्पताल से घर लौटने के बाद राजश्री व नन्ही कात्यायनी का धूमधाम से स्वागत किया गया। परिवार के सभी लोग काफी खुश हुए और सेल्फी लेने का लंबा दौर चला।
पोती को गोद में लेकर लालू प्रसाद ने दुलारा। सिंगापुर में रह रही तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर खुशी जतायी और लिखा ‘ वेलकम माय बेबी कात्यायनी’…तू जानी जाएगी उनके नाम से… दुनिया जिन्हें पूजती है भक्ति भाव से..