किसी ने हथियार लहराया तो पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी। साथ ही, सोशल मीडिया पर खिलौना हथियार भी लहराते हुए वीडियो अपलोड किया गया तो पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी। हथियार लहराने के बढ़ते पैशन पर लगाम लगाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के जिला पुलिस प्रशासन को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

अपर पुलिस महानिदेशक, विधि-व्यवस्था संजय सिंह के अनुसार हर हाल में इस प्रवृत्ति पर रोक लगानी होगी। अपराध नियंत्रण के तहत इन पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस संबंध में पहले ही निर्णय लिया जा चुका है। ऐसी घटनाओं में संलिप्त लोगों से सख्तीपूर्वक निबटने की तैयारी की गयी है। श्री सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से भी नजर रखी जा रही है।

इसके लिए पुलिस मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया कोषांग के माध्यम से इनपुट एकत्र किया जाएगा। जिलों में पुलिस प्रशासन को स्थानीय स्तर पर भी खुफिया जानकारी जुटाने के निर्देश दिए गए हैं।

आशंका पर्व-त्योहार व लग्न में बढ़ेगी घटनाएं

पुलिस मुख्यालय को इस बात की आशंका है कि पर्व-त्योहार एवं लगन के दौरान हथियार लहराने की घटनाओं में बढ़ोतरी होगी। पिछले तीन माह में किसी सार्वजनिक स्थल पर ऐसी छिटपुट मामले ही सामने आए हैं।

इस वर्ष जनवरी में पहला मामला रोहतास के तरारी थाना क्षेत्र के बंधवा गांव में डांस कार्यक्रम के दौरान हथियार लहराने की घटना सामने आयी थी।

जून में सीतामढ़ी के रीगा में एक बारात के दौरान हथियार लहराने का वीडियो वायरल हुआ था। वहीं, सितंबर में मुंगेर में एक डांस कार्यक्रम एवं रील्स बनाते हुए हथियार लहराने का वीडियो सामने आया था। शाहपुर थाना क्षेत्र में भी ऐसी एक घटना सामने आयी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *