भागलपुर जिले के नारायणपुर प्रखंड के मधुरापुर बाजार में दिनदहाड़े चोरी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बाजार स्थित *साईं कॉम्प्लेक्स* परिसर के अंदर मौजूद *जायरा कॉस्मेटिक* नामक दुकान में एक ग्राहक के थैले से करीब 15 हजार रुपये के गहने चोरी हो गए। हैरानी की बात यह है कि इस चोरी की वारदात को एक नाबालिग लड़के ने अंजाम दिया और यह पूरी घटना दुकान में लगे *सीसीटीवी कैमरे* में कैद हो गई। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित ग्राहक की पहचान *खगड़िया जिले के भरतखंड थाना क्षेत्र के लोनियाचक मथुरापुर निवासी* के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह रविवार को अपनी कुछ जरूरी खरीदारी करने मधुरापुर बाजार पहुंचे थे।
सबसे पहले उन्होंने साईं कॉम्प्लेक्स परिसर में ही स्थित एक *ज्वेलरी दुकान* में जाकर चांदी की दो जोड़ी पायल, बिछिया और *हनुमान जी का लॉकेट* खरीदा। इन सभी गहनों की कुल कीमत करीब 15 हजार रुपये बताई जा रही है। खरीदारी के बाद ग्राहक गहनों को अपने थैले में रखकर उसी कॉम्प्लेक्स में स्थित *जायरा कॉस्मेटिक* दुकान पर पहुंचे, जहां उन्हें घर के लिए कुछ सामान खरीदना था।
इसी दौरान, लाल शर्ट पहने एक *नाबालिग लड़का* भी दुकान में दाखिल हुआ और पीड़ित ग्राहक के आसपास घूमने लगा। जब ग्राहक दुकान के काउंटर पर खड़े होकर सामान पसंद करने में व्यस्त थे, तभी मौका पाकर उस बच्चे ने बड़ी सफाई से थैले में हाथ डालकर गहनों से भरा बैग निकाल लिया और बड़ी सहजता से दुकान से बाहर निकल गया। कुछ ही सेकंड में उसने वहां से फरार होकर भीड़ में गुम हो गया।
बाद में जब ग्राहक ने भुगतान करने के लिए अपना थैला उठाया, तो उसमें रखे गहने गायब मिले। उन्होंने तुरंत दुकान संचालक को घटना की जानकारी दी। जब सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो सबके होश उड़ गए। कैमरे में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक 12-13 साल का लड़का बेहद चालाकी से ग्राहक के थैले में हाथ डालकर बैग निकाल लेता है और वहां से भाग जाता है।
घटना की जानकारी मिलते ही बाजार के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि हाल के दिनों में बाजार में छोटे बच्चों के गिरोह द्वारा इस तरह की वारदातें बढ़ी हैं। दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन से नियमित गश्ती बढ़ाने और बच्चों को अपराध में शामिल करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
वहीं, पीड़ित ग्राहक ने *नारायणपुर थाना* में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपी नाबालिग की पहचान कर उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा।
स्थानीय व्यापारियों ने भी लोगों से अपील की है कि खरीदारी करते समय अपने कीमती सामान और बैग का खास ध्यान रखें। यह घटना एक बार फिर इस बात की याद दिलाती है कि भीड़-भाड़ वाले बाजारों में सतर्क रहना ही सबसे बड़ी सुरक्षा है।
