मारपीट की सूचना पर खरीक थाना क्षेत्र के खैरपुर पहुंची पुलिस टीम पर रविवार की शाम जदयू खरीक प्रखंड अध्यक्ष सह सरपंच पति पप्पू यादव ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ हमला कर दिया।
इस दौरान थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान सहित टीम के कई सदस्य घायल हो गए। पथराव में पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस ने आरोपी जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है।
जबकि, उनकी सरपंच पत्नी पुष्पा देवी सहित अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिली थी कि पप्पू यादव अपने पड़ोसी पंकज यादव से मारपीट कर रहा है।
इसके बाद गश्ती कर रहे दारोगा रामप्रकाश आर्या को भेजा गया जहां पप्पू यादव और उसका पूरा परिवार पुलिस के साथ बदतमीजी करने लगे।
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष, एएसआई अजय कुमार यादव और अतिरिक्त पुलिस बलों के साथ खैरपुर पहुंचे।
पुलिस के पहुंचते ही पप्पू यादव और उनके परिजनों ने पथराव शुरू कर दिया।
पंकज यादव ने भी घटना को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।