सबौर। प्रखंड क्षेत्र के फरका पंचायत स्थित इंग्लिश गांव में गंगा कटाव रुक रुककर जारी है। पंचायत के वार्ड नंबर 8, 9, और 10 में कटाव होने से इंग्लिश गांव के लोगों को गांव के अस्तित्व समाप्त होने का खतरा मंडराने लगा है। कई पक्के और कच्चे मकान गंगा में समा चुके हैं। वहीं इंग्लिश गांव के लगभग गंगा किनारे सटे घरों पर कटाव का खतरा मंडरा रहा है। लोग घर को खाली कर चुके हैं। फरका पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद मंडल ने कहा कि इंग्लिश गांव के वार्ड संख्या 8,9,10 में शनिवार की देर रात्रि से ही रुक रुककर कटाव हो रहा है वार्ड संख्या 9 में लगभग 300 फीट लंबा चौड़ा जमीन गंगा किनारे अंदर खाई बन गया है। उस जगह एक शौचालय गिरने के कगार पर है और ग्रामीण बांध सट गया है, जबकि वार्ड संख्या आठ में सत्येंद्र यादव के घर के पास 50 फीट लंबा 10 फीट चौड़ा मिट्टी धंस गया है। बगल में श्रवण यादव का घर भी गिरने के कगार पर है वार्ड संख्या 10 में करीब 200 फीट लंबा चौड़ा जमीन रविवार को कटकर गंगा में समा चुका है । विगत दिनों से प्रतिदिन कटाव हो रहा है अगर इस पर सरकार द्वारा नियंत्रण नहीं किया गया तो गांव के अस्तित्व पर खतरा स्पष्ट दिख रहा है। इस मामले नाथनगर विधायक अली अशरफ सिद्दीकी से समस्या के बचाव को लेकर प्रस्ताव रखा जहां उन्होंने संबंधित विभाग के मंत्री से मिलकर इसका निदान करने का आश्वासन दिया।