बेशक प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम हो गया हो लेकिन खतरा अभी टला नहीं है । आए दिन भागलपुर जिले में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं और सिर्फ शहरी क्षेत्र में पिछले 24 घंटों में तीन कोरोना संक्रमित मरीज भी पाए गए हैं । और जिन जनप्रतिनिधियों, नेताओं और अधिकारियों के कंधों पर संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने की जिम्मेवारी हो .वही नियम कानून की धज्जियां उड़ाते नजर आए । दरअसल बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन भागलपुर के जीरोमाइल स्थित रेशम भवन बुनकरों को बुनियादी रीलिंग मशीन वितरित करने पहुंचे थे ।
कार्यक्रम के दौरान मंच पर बैठे मंत्री के अलावे कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा, पीरपैंती से भाजपा विधायक ललन पासवान, उद्योग विभाग के सचिव और भागलपुर उद्योग विभाग के निदेशक तक ने ना तो मास्क पहना था और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे । और तो और हजारों की संख्या में पहुंचे उनके समर्थक और लाभुक भी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते दिखे । भागलपुर की यह तस्वीर कोरोना संक्रमण को बढ़ाने वाली और जानलेवा साबित हो सकती है ।