सहरसा जिला जहां मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र भवन का बुधवार को डीएम आनंद शर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन किया सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के काठो पंचायत के वार्ड 10 में मनरेगा समेकित बाल विकास परियोजना अभिसरण के अंतर्गत लगभग आठ लाख साठ हजार की लागत से भवन का निर्माण किया गया यहां बच्चों के खेलने की सुविधा के अलावा गार्डन हर कमरे में विधुतिकरण शौचालय की व्यवस्था है

शर्मा ने कहा कि हम सभी का यह प्रयास है कि जिले में जितने भी आंगनबाड़ी केंद्र हैं यह पक्की बिल्डिंग में चले इसी के तहत काटो पंचायत में मनरेगा और आईसीडीएस द्वारा संयुक्त रूप से आंगनवाड़ी केंद्र बना है पूरे परिसर की चारदीवारी बच्चों को खेलने के लिए खेल मैदान साहित्य आधुनिक सुविधाओं को मुहैया कराई जाएगी,

इस केंद्र के अंदर बच्चों के बचपन का सही तरीके से विकास हो सकेगा उन्हें समाज के जनप्रतिनिधि से लेकर बुद्धिजीवियों से अपील की है कि वे उन्हें जमीन उपलब्ध कराएं प्रशासन हर जगह पक्का आंगनबाड़ी केंद्र बनवाया गया इस मौके पर डीडीसी साहिला एसडीओ अनीशा सिंह डीपीओ अफरोज आलम अभिषेक आनंद सीडीपीओ जय श्री राज वीडियो अमित कुमार रंजीत कुमार प्रमुख शबनम कुमारी कांठो मुखिया भोले मुखिया संतोष कुमार सिंह पीआरएस सुशील कुमार जगदीश यादव यशवंत सिंह पटेल परितोष कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे


नवजात बालिका को कराया अन्नप्राशन

आनंद शर्मा ने बुधवार को आंगनवाड़ी केंद्र के उद्घाटन के मौके पर केंद्र परिसर में वृक्षारोपण भी किया इस मौके पर डीएम ने कहा कि पेड़ पर्यावरण का एक अनिवार्य हिस्सा है धरती पर पैरों और पौधों की अस्तित्व के बिना मनुष्य और जानवरों की प्रजातियों का अस्तित्व संभव नहीं है यही कारण है कि पेड़ों को काटने की निंदा की जाती है

और जल जीवन हरियाली के तहत अधिक से अधिक पेड़ लगाने को प्रोत्साहित किया जा रहा है जिला पदाधिकारी निर्णय आंगनवाड़ी भवन में नवजात शिशु को गोद ले करवाया और शिशुको गोद में लेकर अंतरासन करवाया और शिशु के पैर को प्रणाम किया डीएम ने बताया कि इस आंगनवाड़ी केंद्र भवन में टीकाकरण की नियमित व्यवस्था रहेगी

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *