रिपोर्ट: इन्द्रदेव
सहरसा जिला जहाँ बिहार सरकार के आदेशानुसार पुरे जिले के अधिकारियों को फील्ड में जाकर सभी सरकारी योजनाओं में हो रही मामला का निरीक्षण कर मामला का निष्पादन करने को लेकर सप्ताह में दो दिन का निर्देश जारी की गई थी,

जिसमें कोशी प्रमंडलीय आयुक्त गौरख नाथ प्रखंड कार्यालय के साथ अंचल कार्यालय का भी निरक्षण किया और प्रखंड कार्यालय के अधिकारी और कर्मी के साथ बैठक की और कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए साथ ही जानता के समस्या को किस तरह निष्पादन किया जा सकता है उसके बारे में भी बताया गया
वही जिलाधिकारी महिषी प्रखंड ,उच्च स्तरीय आर0सी0सी0 पुल का निरीक्षण किए कार्यपालक अभियंता को दिशा निर्देश भी दिए साथ ही

सोनवर्षाराज प्रखंड में मध्य विद्यालय निरीक्षण करने पहुंचे।स्कूल में जिलाधिकारी आनंद शर्मा विद्यार्थी बन कर स्कूल का जाएजा लिया, हालाकि 20 मिनट के बदले कुछ ही मिनटो में शिक्षा का माजरा समझ में आ गया कि हर विभाग चलती है शिक्षा पे उसी का नीव मज़बूत नहीं बन रही जिलाधिकारी के समक्ष शिक्षक से एक संज्ञा को परिभाषित नहीं कर पाए तो देश के भविष्य को कसे शिक्षा देंगें जबकि

शिक्षक से विषय पुछ कर ही तीन सवाल किए गए थे एक भी सवाल का जवाब सही सही नहीं दिए जाने से शिक्षा के बड़ बड़े दावे सरकार से सवाल खड़े करता है