मुजफ्फरपुर जिला जहाँ गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर नारायण संगीत महाविद्यालय सरैया में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम। गुरु पूजन के बाद शास्त्रीय गायन गुरु राजेंद्र प्रसाद ,तबला वादक धर्मेंद्र कुमार झा एवं नृत्य गुरु दीक्षा भारती के साथ योग गुरु कुमारी मालविका एवं नारायण सेवा स्थली के संस्थापक रामबाबू साह को उत्कृष्ट गुरु सम्मान से सम्मानित किया गया।

 

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाईलैंड निवासी वैशाली थाई मंदिर के थाई बाबा डॉक्टर पी सी चंद्रा एवं बेगूसराय के समाजसेवी चिंतक डॉ राजकुमार आजाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय परंपरा में गुरु का महत्व माता पिता और भगवान से भी कहीं अधिक दिया जाता है। गुरु पुर्णिमा महर्षि व्यास के सम्मान में आयोजित किया जाता है। बौद्ध परंपरा में भगवान बुद्ध द्वारा गुरु पूर्णिमा के महत्त्व को समझते हुए उनके अनुयाई बुद्ध पूर्णिमा के रूप में मनाते हैं।

 

हर व्यक्ति को अपने सांसारिक गुरु के अतिरिक्त एक आध्यात्मिक गुरु के शरण में जाने की आवश्यकता है ताकि वह शारीरिक मानसिक व आध्यात्मिक संकटों से अपने आप को बचाते हुए सफलता के शीर्ष को छू सके। आयुष वैलनेस सेंटर फॉर योग एंड नेचरोपैथी सरैया के प्रशिक्षक योग गुरु कुमारी मालविका ने बताया कि योग में भी गुरु शिष्य परंपरा का बहुत महत्व है लेकिन आज शिक्षा के वैश्वीकरण के दौर में तकनीकी व आधुनिक संस्कृति के समावेश करने की आवश्यकता है।

 

रामबाबू साह ने बताया कि हमारी संस्था जहां एक ओर सामाजिक रोगों के खिलाफ जागरूकता उत्पन्न कर रहे हैं वही दलित पिछड़े समुदाय के वंचित लोगों के लिए निशुल्क शिक्षा कंप्यूटर साक्षरता, लैंगिक विषमता की समाप्ति के लिए जागरूकता अभियान संगीत कला गायन वादन नृत्य एवं व्यक्तित्व विकास के लिए विभिन्न तरह की गतिविधियों का आयोजन करता रहा है।

 

इसका एक जीवंत उदाहरण नारायण संगीत महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा आज होने वाला उत्कृष्ट प्रदर्शन है। कार्यक्रम में डॉ एके ठाकुर, रवि भूषण भारती, राकेश कुमार योग प्रशिक्षक , अणु कुमारी, विद्यानंद शारदा, शिवदयाल कुमार, बलराम कुमार ,सुजीत कुमार ,मोहित मार्शल, सुजीत कुमार, पप्पू कुमार, नेहा भारती, रामसूरतकुमार, साहिल कुमार इत्यादि छात्र-छात्राएं सुकृति नंदा, मानवी, पीहू कुमारी, रोनिका कुमारी, स्नेहा कुमारी, साइना श्री, साक्षी प्रिया ,सौम्या प्रिया ,आर्यन राज, विपुल राज, ऋषभ आदि ने जहां

उत्कृष्ट नृत्य की प्रस्तुति की वही छपरा सिवान पटना समस्तीपुर बेगूसराय वह मुजफ्फरपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए संगीत प्रेमियों छात्र-छात्राओं एवं उत्कृष्ट कलाकारों ने गायन तथा वादन में अपने जलवे बिखेरे। संगीत अनुरागी यों की भी भीड़ ऐसी कि अभिभावक अपने बच्चों के प्रदर्शन को देखते फूले न समाते रहे वह देर रात तक तालियों की गड़गड़ाहट के बीच कार्यक्रम का आनंद लेते रहे।

साथ में बीच-बीच में डॉक्टर उमेश कुमार उषाकर के संचालन में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आज के परिपेक्ष में गुरु के महत्व एवं शिष्य परंपरा की प्रासंगिकता विषय पर विचारों को सुनते रहे। बिहार कौशल विकास मिशन के तहत केवाईपी केंद्र समन्वयक राहुल कुमार ,राहुल रोशन, निशा कुमारी धीरज कुमार ,नीरज कुमार, अमित कुमार ,बिट्टू कुमार ,प्रमोद कुमार सहित अन्य ने भी कार्यक्रम के सफल संचालन में बढ़-चढ़कर योगदान किया। धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के सचिव रूपक कुमार ने किया।

बर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें

9431669695,7992264495

By Indradev Kumar

Patrakar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *