भगवती मंदिर में भी पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रही
कहलगांव प्रखंड क्षेत्र के भगवती मंदिर में श्रद्धा व भक्ति के साथ सोमवार को नाग पंचमी की पूजा की गई।.
पूजा के क्रम में उपासक अपने घर के दहलीज के दोनों तरफ गोबर से पांच सिर वाले नाग की आकृति बनाया।
इसके बाद नागदेवता को दूध , लावा, फूल, अक्षत, लड्डू चढ़ाया गया। ग्रामीण ओम प्रकाश मंडल,राधे मंडल, गोपाल मंडल, गिरधारी मंडल आदि ने बताया कि रात्रि में फुलाइश के बाद भगत पर भगवती उतरती हैं।
उक्त मंदिर में सर्प दंश से पीड़ित जो भी व्यक्ति आते हैं कलश में रखे गए नीर को पीड़ित व्यक्ति को पिलाया जाता है।
मां भगवती उनका विष हर लेती हैं। नाग पंचमी पर ब्राह्माण और कुंवारी कन्याओं को भोजन कराया गया।
कभी कभी लोगों की आस्था व भावना ऐसे मोड़ पर खड़ा हो जाती है जहां से नई परंपरा का जन्म होता है।
साथ हीं एकता व सामंजस्य का बीज अंकुरित होने लगता है,लोग एकजुटता मे स्वयं बंधते चले जाते है।
बेसक वह थार्मिक भावना के आधार पर टिका हो। ऐसा हीं मामला घोघा में देखने को मिल रहा है।
जानीडीह पंचायत के उत्तर पूर्वी छोर पर महंथ बाबा स्थान है,जहां पीपल पेड़ के खोड़र में अचानक नाग की आकृति दिखने लगी।
पीपल के खोड़र में नाग की आकृति उभरते हीं लोगों की आस्था उससे जुड़ने लगी। लोग नियमित पूजा पाठ भजन कीर्तन करने लगे।
साप्ताहिक भंडारा का आयोजन किया जाने लगा। पूजा व निगरानी कमिटी की गठन भी हो गई इत्यादी। इसी क्रम में सोमवार को नाग पंचमी के अवसर पर लगभग तीन हजार से ज्यादा श्रद्धालु कहलगॉव चारो धाम से जलभरी कर गाजे बाजे के साथ ग्यारह किलोमीटर पैदल चलकर घोघा महंत बाबा स्थित उक्त नाग आकृति स्थल पहुंचे।
सभी श्रद्धालुओं ने नाग देवता व पीपल के जड़ मे जल अर्पण किया।
श्रद्धालु उदय भारती, राजेश यादव, प्रणव प्रकाश, चमकलाल मंडल, रामाशीष यादव, महेन्द्र यादव, आभा देवी, माया देवी इत्यादी तर्क देते हुए कहते है कि ह्लशिवलिंग पर जलाभिषेक शास्त्रत्त् वर्णित धार्मिक परंपरा है,जिसका अनुपालन हम सनातनी करते हैं।
परन्तु नाग देवता का जलाभिषेक श्रद्धालुओं की नीजि आस्था व भावनात्मक सोंच है।
धार्मिक भावना का तुलनात्मक दृष्टिकोण वैज्ञानिक तर्क नही हो सकती।
धर्म व आस्था कहता है विश्वास करो, विज्ञान कहता है खोज करो। यहां तो अभी सिर्फ आस्था है।
हमारे न्यूज़ चैनल की शक्ति और विश्वसनीयता के साथ, हमें आपके साथ आगे बढ़ने का गर्व होगा। अगर आप अपने व्यवसाय की गरिमा बढ़ाना और एक बड़े निर्माण में भागीदार बनना चाहते हैं, तो हमारे न्यूज़ चैनल के स्पॉन्सरशिप अवसर आपके लिए उपयुक्त हैं।हमारे साथ सहयोग करके, आप अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठा और बढ़ावा प्राप्त कर सकते हैं। हमारे विशेषज्ञ रिपोर्टर टीम नवीनतम और ताजगी की खबरों का प्रसारण करती है और हमारे दर्शकों की आंतरदृष्टि में बदलाव लाती है।
हमारी प्रमुखताओं में विश्वसनीयता, विविधता और भारतीय मान्यताओं के साथीकृत खबरें शामिल हैं। हमें गर्व होगा यदि आप हमारे साथ जुड़कर आपके व्यवसाय के विकास में मदद कर सकें।जल्दी से संपर्क करें और हमारे स्पॉन्सरशिप अवसर का लाभ उठाएं! एक प्रमुख न्यूज़ चैनल के रूप में, हम आपके साथ साझेदारी का इंतजार कर रहे हैं। संपर्क सूत्र 7903381260