मधेपुरा और सहरसा जिला जहां एक बार फिर अपराधियों ने अपनी प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के एजेन्ट से लूट कर पुलिस को चुनौती दी है। मधेपुरा में अपराधियों ने दिनदहाड़े प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के एजेन्ट से 10 लाख रुपये लूटा वही सहरसा में सीएसपी संचालक से दो लाख रुपये लूटकर फरार हो गये हैं।

 

बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर

मधेपुरा में इन दिनों बदमाश जमकर तांडव मचा रहे हैं और पुलिस प्रशासन बेखबर बनी हुई है। बीते दिनों पूर्व मुखिया के घर में हुई लाखों की हुई लूट की गुत्थी अभी पुलिस सुलझा भी नही पायी थी कि एक बार फिर बेखौफ बदमाशों ने शहर के व्यस्त इलाका एसबीआई रोड में राज होटल के पास दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर एक निजी फाइनेंस कंपनी के एजेंट से 10 लाख की लूट की घटना को अंजाम देकर मधेपुरा पुलिस को एक बार फिर से चुनौती दे डाली है।

मिली जानकारी के अनुसार बैंकिंग की सुविधा देने वाले रेडियन कंपनी के कर्मी चंदन कुमार दिन के करीब साढ़े दस बजे के आस पास चोला फाइनेंस, महिंद्रा फाइनेंस और अमेजन से करीब दस लाख रुपये का कलेक्शन लेकर बैंक जमा करने जा रहे थे तभी एसबीआई रोड में बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी गाड़ी को पीछे से धक्का देकर गिरा दिया और हथियार के बल पर उनके पास रखे सारे रुपये छीन कर भाग निकले।

पीड़ित द्वारा शोर मचाए जाने पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मामले की जाँच में जुट गये। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आस पास लगे CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस ने दावा कि है कि जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।

लूट की दूसरी घटना सहरसा के सोनवर्षाराज थानाक्षेत्र में हुई है। जहां बेखौफ बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक सीएसपी संचालक को अपना निशाना बनाया है। अपराधियों ने पिस्टल के बल पर सीएसपी संचालक से दो लाख रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गये। घटना सोनवर्षाराज-सहसौल मार्ग की है। जहां इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। सहरसा पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। मधेपुरा और सहरसा में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना ने पुलिस को एक बार फिर बड़ी चुनौती दी है।

By Indradev Kumar

Patrakar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *