बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC 66th Result) 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है, जिसमें कुल 685 अभ्यर्थी सेलेक्ट हुए हैं. पटना के अलावा कई छोटे शहरों के अभ्यर्थियों ने भी इसमें बाजी मारी है. टॉप-10 में कम से कम छह ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वहीं महिलाओं की टॉपर मोनिका श्रीवास्तव भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. उन्होंने ओवरऑल छठी रैंक हासिल की है. औरंगाबाद की रहनेवाली मोनिका चेन्नई में 35 लाख के पैकेज पर जॉब करती हैं. 8 घंटे जॉब करते हुए उन्होंने 7 से 8 घंटे तक पढ़ाई करके यह सफलता हासिल की है.

महिलाओं की टॉपर मोनिका श्रीवास्तव ने पहले ही प्रयास में बीपीएससी पास किया है. उन्होंने आईआईटी गुवाहाटी से कंप्यूटर साइंस से ग्रेजुएशन किया है. मोनिका अपनी सफलता का श्रेय अपने मम्मी-पापा को देती है. मोनिका बताती हैं कि मेरे पिता बीके श्रीवास्तव ग्रामीण कार्य विभाग में सहायक अभियंता हैं और मां भारती कुमारी प्राइमरी स्कूल में प्रधानाध्यापिका हैं. वे औरंगाबाद में रहते हैं. उन्होंने कहा कि हमलोग पांच भाई बहन हैं. दो बड़ी बहन, एक बड़ा भाई और एक छोटा भाई है. बीपीएससी की परीक्षा में क्या खास लगा. इस सवाल पर मोनिका ने कहा कि बिहार से जुड़े कई सवाल होते हैं. ये सवाल मेरे लिए ज्यादा कठिन थे. बिहार के करेंट अफेयर्स से मैं ज्यादा अपडेट नहीं थी.

मोनिका श्रीवास्तव बताती हैं कि साल 2016 में ग्रेजुएशन करने के बाद मैं सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर चेन्नई में एक कंपनी में जॉब कर रही हूं. उन्होंने बताया कि मम्मी से टाइम मैनेजमेंट की सीख मिली. वे स्कूल जाती हैं और घर का पूरा कामकाज भी संभालती हैं. मोनिका ने बताया कि मैं जॉब करने के साथ-साथ आठ-दस घंटे पढ़ाई के लिए निकाल लेती थी. वर्किंग होना मेरे लिए फायदेमंद रहा. उन्होंने कहा कि मैंने एक बार यूपीएससी दिया. उसके पीटी में मेरा नहीं हुआ. मोनिका ने बताया कि मैंने असिस्टेंट टैक्स कमिश्नर पद चुना है. बिहार वित्त सेवा में यह है.

बीपीएससी 66वीं परीक्षा के टॉपर्स की लिस्ट
रैंक 1- सुधीर कुमार, वैशाली
रैंक 2- अंकित कुमार, नालंदा
रैंक 3- ब्रजेश कुमार,अररिया
रैंक 4- अंकित सिन्हा, औरंगाबाद
रैंक 5- सिद्धान्त कुमार , पटना
रैंक 6- मोनिका श्रीवास्तव , औरंगाबाद
रैंक 7- विनय कुमार रंजन, पटना
रैंक 8- सदानंद कुमार, पूर्वी चंपारण
रैंक 9- आयुष कृष्णा, मुजफ्फरपुर
रैंक 10- अमर्त्य कुमार आदर्श, अरवल

बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (BPSC 66th Result) 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है, जिसमें कुल 685 अभ्यर्थी सेलेक्ट हुए हैं. बीपीएससी 66वीं में टॉप 10 में बीटेक वालों का दबदबा रहा. टॉप-10 में कम से कम छह ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. टॉपर सुधीर ने आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वहीं दूसरी रैंक लानेवाले अंकित कुमार आईआईटी गुवाहाटी से बीटेक किया है. औरंगाबाद की मोनिका श्रीवास्तव ने 2016 में आईआईटी गुवाहाटी से कम्प्यूटर साइंस से पढ़ाई की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *