बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुंगेर जिला पुलिस पूरी तरह सतर्क है। चुनावी माहौल में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने हथियार तस्करों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। इसी क्रम में एसपी सैयद इमरान मसूद के निर्देश पर हेमजापुर थाना क्षेत्र के फरदा दियारा में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। यह कार्रवाई चुनाव से पहले जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार देर रात छापेमारी की। इस दौरान मौके से 8 अर्धनिर्मित देसी पिस्टल, एक हैंड ड्रिल मशीन, एक बेस मशीन, 15 मैगजीन और हथियार बनाने के भारी उपकरण बरामद किए गए। इसके अलावा कई तैयार और अधूरे देशी हथियार भी जप्त किए गए। पुलिस ने मौके से हेमजापुर थाना क्षेत्र के शिवकुंड निषाद टोला निवासी जामा महतो उर्फ जमादार महतो और सफियाबाद थाना क्षेत्र के फरदा गांव निवासी रौशन यादव को गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं, जिसके आधार पर पुलिस अन्य सहयोगियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

इस छापेमारी अभियान में सदर डीएसपी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में हेमजापुर थाना पुलिस और जिला आसूचना इकाई (DIU) की संयुक्त टीम शामिल थी। पुलिस ने बताया कि गन फैक्ट्री अत्यंत गुप्त तरीके से दियारा इलाके में संचालित की जा रही थी, ताकि किसी को भनक न लगे। एसपी सैयद इमरान मसूद ने स्वयं कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि चुनावी अवधि में किसी भी कीमत पर अपराधियों को सक्रिय होने नहीं दिया जाएगा।

पिछले एक महीने में मुंगेर पुलिस ने अवैध हथियार कारोबार पर लगातार बड़ी कार्रवाई की है। 25 सितंबर को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह में और 7 अक्टूबर को तौफिर दियारा में भी मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया था। वहीं, 11 अक्टूबर को मिली ताजा गुप्त सूचना के आधार पर हेमजापुर में तीसरी बड़ी छापेमारी को अंजाम दिया गया।

गौरतलब है कि मुंगेर जिले की तारापुर और जमालपुर विधानसभा सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होना है, जबकि नामांकन प्रक्रिया 10 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक चल रही है। चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने जिलेभर में हाई अलर्ट जारी किया है। पुलिस ने स्पष्ट कहा है कि शराब और हथियार तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *