भागलपुर सुल्तानगंज अकबरनगर थाना क्षेत्र के शंकरचक मौजा में बिहार सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के 9 व्यक्तियों को 1981 एवं 1982 ई. में कृषि करने हेतु जमीन जीवन यापन करने के लिए दिए गए थे। जिसका नाम छेदी दास, खक्को पासवान, मुकुल पासवान, उचित पासवान, पुणय पासवान, मोहन पासवान, नारायण दास, बैजू दास एवं महेंद्र पासवान है। इन सभी के परिवार ब्रमदेव दास, मुख्खी पासवान, राम भज्जो दास ने बताया कि हमारे पिता को बिहार सरकार के द्वारा कृषि करने हेतु जमीन जीवन यापन के लिए 1981 एवं 1982 ई. में दिया गया था

लेकिन गांव के दबंगों द्वारा हथियार के बल पर जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया है । जिसमें कब्जा करने वाले लोग उदय प्रसाद सिंह, पिता महेश्वरी प्रसाद सिंह, संजय सिंह पिता परशुराम सिंह, दिनेश यादव पिता भगवान यादव, लड्डू यादव पिता बाला यादव, लक्ष्मण यादव पिता जागो यादव, मुशहरु यादव पिता रामजी यादव, गोरेलाल मंडल पिता नाथू मंडल, राजेश मंडल पिता पारो मंडल, पारो मंडल पिता आनंदी मंडल, बोगी मंडल पिता पप्पू सिंह , पिता बट्टी सिंह, रामनिरंजन सिंह पिता रामस्वरूप सिंह, एवं बिट्टू सिंह पिता रामस्वरूप सिंह यह सभी मिलकर हथियार के बल पर बाय जबरन जमीन पर अवैध कब्जा करते हुए जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

Raj Institute

इस मामले को लेकर थाना प्रभारी रंजीत कुमार को लिखित आवेदन देने पर कोई कार्यवाही नहीं की है और थाना से डांट फटकार कर भगा दिया जाता है। वहीं इस मामले पर वरीय अधिकारी एस एस पी एवं डीआईजी को लिखित आवेदन देने पर भी कोई कार्यवाही अब तक नहीं हो पाई है। जिससे इन पीड़ित परिवारों को जीवन यापन करने में काफी परेशानी करनी पढ़ रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *