पीएम बनने को लालू के साथ आए नीतीश

जदयू-राजद के गठबंधन पर प्रहार करते हुए अमित शाह ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने के लिए लालू प्रसाद के साथ आए हैं। इस गठबंधन में लालूजी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं और नीतीश जी हर बार की तरह प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। इनका मकसद तुष्टीकरण करना और फिर जंगलराज लाना है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मिथिलांचल की धरती से लोकसभा चुनाव अभियान का शंखनाद करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने लोगों से नरेंद्र मोदी को 2024 में फिर प्रधानमंत्री बनाने की अपील की। शाह ने कहा कि अगर मोदी जी अगली बार प्रधानमंत्री नहीं बने तो सीमांचल घुसपैठियों से भर जाएगा।

केंद्रीय गृह मंत्री शनिवार को कोसी-कमला की गोद में बसे झंझारपुर के ललित-कर्पूरी स्टेडियम में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जोर देकर कहा, मैं आज फिर से बिहार की जनता को कहने आया हूं। अगली बार लालू-नीतीश की जोड़ी को विधानसभा में जिताया और मोदीजी को फिर से प्रधानमंत्री नहीं बनाया तो याद रखना कि हमारा पूरा सीमांचल घुसपैठ से भर जाएगा और बिहार के अंदर अनेक प्रकार के सवाल खड़े होंगे। उन्होंने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के लिए लालूजी कुछ भी करने के लिए तैयार हैं। आरोप लगाया कि यहां पर गुंडाराज की वापसी हो चुकी है। बालू माफिया घुस आए हैं, शराब माफिया लोगों के मृत्यु का कारण बन रहे हैं। टाइम बम बरामद हो रहे हैं, बाढ़ की समस्या के खिलाफ नीतीश बाबू की सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है और उफान भरती बागमती सबको डरा रही है। लोगों से सवाल करते हुए कहा, आप मानते है कि बिहार की गठबंधन सरकार सारी चीजों का समाधान ढूंढ सकती है? उन्होंने खुद ही जवाब दिया कि इसका एकमात्र समाधान है केंद्र और बिहार में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाई जाए। 

इंडी एलायंस रामचरित मानस का अपमान कर रहा

इंडी एलायंस के कुछ लोग रामचरितमानस का अपमान करते हैं। जन्माष्टमी की छुट्टी रद्द कर देते हैं, भाई बहन के त्योहार रक्षाबंधन की छुट्टी रद्द कर देते हैं और सनातन धर्म को कई सारे रोगों के साथ जोड़ते है। इनका एक ही काम है, तुष्टीकरण करना। शाह ने कहा कि यूपीए ने इतने घोटाले किए कि अब वे इस नाम से नहीं आ सकते। इसलिए नया नाम इंडी एलायंस रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *