भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया है कि बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है।

अगली बार यहां भाजपा की सरकार बनेगी और कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा। जरूरत हुई तो पुलिस अपराधियों का एनकाउंटर भी करेगी।

उन्होंने मीडिया से बातचीत में गुरुवार को कहा कि देश में चल रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आंधी से विपक्षी दलों का मनोबल पूरी तरह टूट चुका है।

यही कारण है कि कल तक एक-दूसरे को पानी पी-पी कर कोसने वाले अवसरवादी आज एक साथ खड़े होने को मजबूर हो चुके हैं।

लेकिन, दिल्ली पर कब्जा करने की इनकी मंशा कभी पूरी नहीं होने वाली। वर्ष 2024 से पहले इनकी एकता ताश के महल की तरह भरभरा कर ध्वस्त हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति या परिवार के इर्द-गिर्द बने इनके दलों में पहले ही दंगल मचा हुआ है। इनमें हर दूसरा व्यक्ति पीएम का उम्मीदवार है।

अगर हिम्मत हो तो बताएं कि इनकी बारात का दूल्हा कौन है?

वहीं, पटेल सेवा संघ में नागरिक अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि श्री चौधरी ने कहा कि हम सब मिलकर विकसित और नया बिहार बनाएंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार पटेल सामाजिक एकता परिषद के अध्यक्ष सरोज रंजन पटेल ने की। मौके पर प्रेम रंजन पटेल, डॉ. जगन्नाथ ठाकुर, डॉ. प्रवीण चंद्र राय, योगेंद्र पासवान, चंद्रवंशी सिंह मुखिया, नागेन्द्र पटेल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *