खबर गोपालगंज से है, जहां एक भोजपुरी सिंगर का गाना बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई है। मारपीट की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा और गुस्साए लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। ग्रामीणों के इस हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना बरौली थाना क्षेत्र के सुरवल गांव की है।

जानकारी के मुताबिक सुरवल गांव में गुरुवार की देर रात कुछ बच्चे भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का गाना बजा रहे थे। इसी दौरान दो पक्षों के लोगों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे। मारपीट में दोनों पक्षों के तीन-चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

इधर झड़प की जानकारी मिलते ही बरौली थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस को देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और लाठी-डंडा से हमला बोल दिया। ग्रामीणों के हमले में पुलिस सब इंस्पेक्टर विनीत विनायक, सिपाही सुनील कुमार, अतिश कुमार और मनीष कुमार जख्मी हो गए। जिसके बाद सभी घायलों का बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया।

पूरे मामले पर सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला नहीं हुआ था बल्कि ग्रामीणों के साथ बकझक हुई थी। एसडीपीओ ने कहा कि रास्ते को लेकर भी दो पक्षों के बीच पहले से विवाद चला आ रहा था। फिलहाल इस मामले में किसी भी पक्ष से प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस टीम कैंप कर रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *