पूर्वी चंपारण के शिकारगंज थाना क्षेत्र में एक बार फिर तेज रफ्तार ने कहर बरपाया. जहां एक ओवर लोडेड अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल से कोचिंग जा रहे दो छात्रों को रौंद डाला. जिसमें एक छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे ने इलाज के लिए ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ घटनास्थल के पास ढ़ाका शिकारगंज पथ को जाम कर दिया. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया।

ये भी पढ़े – एक शख्स ने अपनी पत्नि और साली के साथ 23 साल बाद दोबारा मैट्रिक, इंटर की परीक्षा देकर फर्स्ट डिवीजन से पास, बनाया नया रिकॉर्ड

बताया जाता है कि शिकारगंज के दो छात्र अंसारुल और अरमान साइकिल से कठमलिया चौक पर कोचिंग पढ़ने जा रहे थे. उसी दौरान ओवरलोड ट्रक चालक ने दोनों साइकिल सवार छात्र को रौंद दिया. साइकिल समेत दोनों छात्र ट्रक के चक्के में फंस गए. घटना के बाद चालक ट्रक वहीं छोड़कर भाग गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने ट्रक में तोड़-फोड़ की और कठमलिया के पास सड़क जाम कर दिया।

जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराने की कोशिश की. लेकिन स्थानीय लोग डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. हालांकि, पंचायत प्रतिनिधियों और पुलिस के साथ हुई बातचीत के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया. उसके बाद पुलिस ने दोनों छात्रों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

ये भी पढ़े – बिहार के मुजफ्फरपुर में ,  फर्जी ADM बनकर विधवा से की शादी, गिरफ्तार करने गयी पुलिस तो तान दिया चिड़िया मारने वाला पिस्टल ..

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *