जमुई में एक ऐसा मामला सामने आया है कि पति और ससुराल वालों की प्रताडऩा से परेशान पत्नी ने डीएसपी से लगाई न्याय की गुहार। पत्नी की अश्लील वीडियो बनाकर दोस्तों को शेयर करता था पति। चार लाख रुपया और 72 इंच का एलसीडी की दहेज में कर रहा मांग।

जमुई;! पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। पति और ससुराल वालों ने दहेज की मांग के लिए एक महिला को लगातार प्रताडि़त किया। हद तो यह गई कि महिला का अश्‍लील फोटो व वीडियो बनाकर उसका पति ने दूसरे को भेजता था। साथ ही नशीला दवा खाकर पत्‍नी के साथ गंदा काम करता था। इस घटना में ससुराल के सभी लोगों का सहयोग रहता था। जेठ भी इस फ‍िराक भी रहते हैं कि कब मौका मिले और हम भी हाथ साफ कर लें। पति, जेठ सहित अन्‍य ससुराल वालों पर नीच और घिनौनी हरकत से दांपत्‍य जीवन के पवित्र बंधन को कलंकित करने का आरोप एक महिला ने लगाया।

पति करता है गंदा काम

मुख्यालय डीएसपी अभिषेक कुमार को आवेदन देकर पत्नी ने पति की घिनौनी हरकत का पर्दाफाश करते न्याय की गुहार लगाई है। दरअसल पीडि़ता सिकंदरा थाना क्षेत्र की रहने वाली है। जिसकी शादी तीन वर्ष पूर्व चकाई थाना क्षेत्र के गोला गांव निवासी गौतम चौधरी से हुई थी। शादी के कुछ दिन तक सबकुछ ठीक-ठाक रहा फिर उसके बाद गौतम चौधरी समेत ससुराल वालों द्वारा सोने का चैन, अंगूठी और गाड़ी की मांग की जाने लगी। यह सब सारा सामान दिया गया। इसके बाद चार लाख रुपया और 72 इंच का एलसीडी टीवी की मांग शुरू हो गई। असमर्थता जताने पर महिला को भगा दिया गया। इसके बाद महिला इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही हैं, लेकिन उसे अबतक इंसाफ नहीं मिला है। पीडि़ता ने बताया कि उसका पति गौतम चौधरी नशीली दवा खाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता था। फ‍िर अपने दोस्‍त को उसी समय वीडियो कॉल कर सारा दृश्‍य दिखता है। अश्लील वीडियो बनाकर लोगों को भेजता है। पत्‍नी के विरोध करने पर मारपीट की जाती थी।

जेठ भी करता था छेड़खानी

भैंसूर रामचंद्र चौधरी भी छेडख़ानी करता था। वह भी लगातार मौका की तलाश में रहता है। मामले को लेकर जब वह केस करने के लिए महिला थाना गई तो वहां केस दर्ज नहीं किया गया और उल्टा डेढ़ लाख रुपया लेकर मामले को सुलह करने की बात कही गई। जिस वजह से वह पूरे परिवार के साथ समाहरणालय पहुंचकर डीएसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपित पति पर कार्रवाई करने की मांग की है।

महिला ने मारपीट और दहेज की मांग को लेकर आवेदन दी गई है। महिला का जो भी आरोप और शिकायतें हैं, उसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। – अभिषेक कुमार, डीएसपी मुख्यालय जमुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *