गोपालपुर प्रखंड का आयुष भारतीय नौसेना में हुआ शामिल
केरल के कन्नौर में एसएसबी से पास आउट होकर इंडियन नेवले अकेडमी द्वारा 4 साल की ट्रेनिंग के बाद भागलपुर जिले के गोपालपुर प्रखंड के सैदपुर गांव निवासी आयुष कुमार भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट पोस्ट पर चुने गए हैं।
पासिंग आउट परेड में शामिल सब लेफ्टिनेंट बने आयुष के पिता राजीव ठाकुर भारतीय एयर फोर्स में 30 सालों से देश सेवा कर रहे है।
वह एयर फोर्स में वारंट ऑफिसर के पद पर हैं।
अंजनी ठाकुर के पुत्र राजीव ठाकुर के बेटे आयुष कुमार का सेना में सब लेफ्टिनेंट पद पर सलेक्शन के बाद अपने पोते की तस्वीर वर्दी पहने देखते ही उनके दादा अंजनी ठाकुर और दादी अडला देवी की आंखें भर आई।
आयुष के दादा अंजनी ठाकुर ने कहा कि यह उनके लिए खुशी के पल है उन्होंने बताया कि उसका पुत्र भी एयरफोर्स में देश की सेवा कर रहा है।
अब उनका पोता भी भारतीय सेना में भर्ती हो कर देश की सेवा करेगा।
आयुष की दादी भी अपने पोते के इस सफलता पर खुश हैं।
सेना के रूप में कार्य करना सौभाग्य आयुष कुमार ने कहा कि भारतीय सेना में काम करना सौभाग्य की बात है।
मेरे पिता भी सेना में सेवा दे रहे हैं। आयुष ने बताया कि उनकी पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय से हुई है।
वे दिल्ली से बीटेक कर रहे थे, इसी दौरान उनका सेलेक्शन हुआ है।
वहीं उनके पिता राजीव ठाकुर ने कहा कि हम सेना में वारंट ऑफिसर के पद पर है।
बेटा सेना में सब लेफ्टिनेंट बन गया। हमारे परिवार की दूसरी पीढ़ी सेना में गई है।