नवगछिया। भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सक्रिय कार्यकर्ता आनंद भारद्वाज की जेल से रिहाई के बाद सोमवार को तेतरी दुर्गा मंदिर परिसर में श्रद्धा, उत्साह और एकजुटता का अनोखा संगम देखने को मिला। रिहाई के उपलक्ष्य में एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा पूजा-अर्चना एवं स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में परिषद के पदाधिकारी और समर्थक उपस्थित थे।
सुबह से ही मंदिर परिसर में कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटने लगी थी। जैसे ही आनंद भारद्वाज और उनके सहयोगी कुणाल पांडेय तथा हैप्पी परिसर में पहुंचे, कार्यकर्ताओं ने जयघोष कर उनका स्वागत किया। फूल-मालाओं की जमकर वर्षा की गई और पारंपरिक तरीके से अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान वातावरण उत्साहपूर्ण और ऊर्जावान बना रहा।
पूजा-अर्चना के बाद स्वागत समारोह की औपचारिक शुरुआत हुई, जहां उपस्थित कार्यकर्ताओं ने आनंद भारद्वाज के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया और संगठन के प्रति उनकी निष्ठा की सराहना की। कार्यक्रम में विश्वास वैभव, श्रीओम सिंह, गौतम साहू, राहुल शर्मा सहित एबीवीपी के कई वरिष्ठ और सक्रिय सदस्य मौजूद थे। सभी ने मिलकर संगठन की एकता और मजबूती को रेखांकित किया तथा भविष्य में शिक्षा और सामाजिक हित के मुद्दों को लेकर और अधिक सुदृढ़ तरीके से कार्य करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि एबीवीपी हमेशा छात्रों और समाज के लिए सकारात्मक दिशा में काम करती रही है। आनंद भारद्वाज जैसे कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ हैं, जिनकी निष्ठा और संघर्ष संगठन को निरंतर आगे बढ़ाते हैं। रिहाई के बाद आयोजित यह समारोह संगठन के सामूहिक उत्साह और एकजुटता का प्रतीक बन गया।
पूरे कार्यक्रम के दौरान माहौल सौहार्दपूर्ण, ऊर्जावान और संगठनात्मक भावना से परिपूर्ण रहा।
