सहरसा: MLT कॉलेज खेल मैदान में सन्नी स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मंगलवार को किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि धीरेन्द्र यादव जी थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में MLT कॉलेज के प्राचार्य श्री अजय दास जी, पूर्व प्राचार्य लॉ कॉलेज सहरसा श्री मुकेश सिंह जी, सामाजिक कार्यकर्ता स्वीटी कुमारी जी, सौरव सिंह, आयुष परासर, पार्षद प्रतिनिधि रजनीश कुमार, रवि सिंह, रोहित, गौरव, प्रिंस, अमल, गोविंद और सरवन उपस्थित रहे।
उद्घाटन मुकाबला मंगवार बनाम बैजनाथपुर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर बैजनाथपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 209 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में मंगवार की टीम 185 रन पर ऑल आउट हो गई और बैजनाथपुर ने 24 रनों से जीत दर्ज की। शानदार प्रदर्शन के लिए राघव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
अम्पायर की भूमिका में साकेत कश्यप और विराट सिन्हा थे, जबकि स्कोरर प्रिंस रॉय और हिमांशु सिंह रहे। कमेंट्री में राजा कुमार और निशांत जी ने रोमांचक अंदाज में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
टूर्नामेंट के आयोजकों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और खेल को बढ़ावा देने के लिए उनके योगदान की सराहना की।
